E-Shram Card से हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए और 2 लाख तक का बीमा, ऐसे उठाएं फायदा

असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) योजना चला रही है. इसका लाभ लेने के लिए आवेदकों को रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा, साथ ही कुछ दूसरे नियमों का पालन करना होगा.

ई-श्रम कार्ड Image Credit: freepik

असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) योजना चला रही है. श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए ई-श्रम पोर्टल बनाया गया है. हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिकों के पास आधार कार्ड (Aadhaar card) होना जरूरी है. इस योजना के तहत श्रमिकों को एक कार्ड बनाकर दिया जाएगा, जिससे हर महीने उन्‍हें 1000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही उन्‍हें 2 लाख रुपए तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा का भी लाभ मिलेगा. इस कार्ड के जरिए श्रमिकों को अन्‍य सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा जो इस प्रकार हैं.

ई-श्रम कार्ड के फायदे

किन दस्‍तावेजों की होगी जरूरत?

आवेदन करने की प्रक्रिया