अब चंद सेकेंड में मिल जाएगा PF का पैसा, UPI से मिलेगी विड्रॉल की सुविधा
EPFO की यह नई पहल अगर लागू होती है तो PF का पैसा निकालना बेहद आसान और तेज हो जाएगा. लेकिन इसके लिए सरकार क्या तैयारी कर रही है, ये टेक्नोलजी यहां कैसे काम करेगी, कब से लागू होगी ये नई और आसान प्रक्रिया. चलिए यहां जानते हैं हर सवाल का जवाब.
EPFO News: प्रॉविडेंट फंड यानी पीएफ में कर्मचारियों का जमा पैसा निकालने की प्रक्रिया समय के साथ आसान हुई है. फिलहाल 3 दिन का समय यहां से पैसे निकालने में लग जाता है. लेकिन अब सरकार ऐसी तैयारी कर रही है जिसके बाद पीएम का पैसा तुरंत निकाला जा सकेगा. चंद सैकंड में पीएफ का पैसा आपके खाते में आ सकेगा. पीएफ का पैसा निकालने के लिए सरकार UPI की सुविधा दे सकती है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपने ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए प्रॉविडेंट फंड (PF) विड्रॉल की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है.
क्यों लाई जा रही नई सुविधा?
इस कदम का उद्देश्य PF विड्रॉल की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाना है, ताकि बैंकिंग प्रक्रियाओं में लगने वाले समय को कम किया जा सके.
रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO फिलहाल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से चर्चा कर रहा है ताकि PF विड्रॉल को UPI प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा सके. जब यह सुविधा लागू हो जाएगी, तो EPFO सदस्य PhonePe, Google Pay, Paytm और BHIM जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स के जरिए तुरंत PF राशि निकाल सकेंगे.
अभी PF निकालने में कितना समय लगता है?
फिलहाल, PF विड्रॉल करने में कुछ दिन लग जाते हैं. इसे NEFT या RTGS के जरिए प्रोसेस किया जाता है, इसलिए यह 2-3 दिन का समय लगाता है. लेकिन नए सिस्टम के तहत रियल-टाइम फंड ट्रांसफर संभव होगा, जिससे ग्राहक अपने लिंक किए गए UPI ID पर तुरंत पैसा प्राप्त कर सकेंगे.
कब से शुरू होगी नई सुविधा?
EPFO ने UPI इंटीग्रेशन का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है और रिपोर्ट के अनुसार, यह सुविधा अगले 2-3 महीनों में लागू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: साइबर सिक्यॉरिटी इंडस्ट्री में बूम फिर भी 40 फीसदी तक टूट गए स्टॉक्स – इन तीन शेयरों पर रखें नजर
ATM से भी निकल सकेगा PF का पैसा
UPI के अलावा, EPFO यह भी प्लान कर रहा है कि PF राशि को सीधे ATM से निकाला जा सके.
2024 में श्रम सचिव सुमिता दौरा ने इसकी घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि श्रम और रोजगार मंत्रालय अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है ताकि EPFO सर्विस की पहुंच और आसान बनाई जा सके. अगर यह सुविधा लागू होती है, तो EPFO ग्राहक अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) या लिंक किए गए बैंक खाते के जरिए ATM से सीधे PF का पैसा निकाल सकेंगे.