15 जनवरी तक एक्टिवेट कर लें UAN नंबर, वर्ना नहीं ले पाएंगे ELI स्कीम के फायदे, जानें क्या है प्रोसेस
EPFO ने ELI योजना का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 निर्धारित की है. UAN को एक्टिव करना और आधार से लिंक करना अनिवार्य है. UAN एक्टिवेशन के लिए EPFO पोर्टल पर जाकर अपना UAN कर सकते हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना के तहत यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने की डेडलाइन 15 जनवरी 2025 तक तय की है. अगर आप ELI योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो अपना UAN जल्द से जल्द एक्टिवेट करवा लें. पहले इसकी डेडलाइन 30 नवंबर 2024 थी, जिसे 15 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया था, और फिर एक महीने के लिए बढ़ा कर 15 जनवरी 2025 कर दिया गया है.
UAN एक्टिव और लिंक करना क्यों जरूरी है?
इस योजना के तहत कर्मचारियों को फायदा पाने के लिए अपना UAN एक्टिव करना और आधार को बैंक खाते से जोड़ना जरूरी है. EPFO के मुताबिक, कर्मचारियों का UAN आधार से लिंक और एक्टिव होना चाहिए ताकि वे अपनी PF पासबुक देख सकें, क्लेम कर सकें और जानकारी अपडेट कर सकें. इसके अलावा, किसी भी सरकारी योजना का लाभ सीधे बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आधार लिंक होना जरूरी है.
क्या है ELI योजना?
यह योजना रोजगार बढ़ाने और कंपनियों को नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी. इसमें तीन विकल्प हैं:
- योजना A: इसमें ग्रेजुएट्स को नियुक्त करने पर कंपनियों को ₹15,000 तक की सब्सिडी मिलती है.
- योजना B: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए, नई भर्तियों पर ₹3,000 मासिक दिया जाएगा.
- योजना C: विभिन्न उद्योगों में वर्कफोर्स बढ़ाने के लिए सामान्य प्रोत्साहन.
ये भी पढ़ें-Budget 2025: इनकम टैक्स में ये बदलाव कर सकती है सरकार, सोने के इंपोर्ट ड्यूटी में भी हो सकती है कटौती
कैसे करें UAN एक्टिवेट?
EPFO द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने से पहले, आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव करना जरूरी है. बिना UAN एक्टिवेट किए आप किसी भी ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते. नीचे बताया गया है कि आप कैसे अपना UAN ऑनलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं:
- EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं
EPFO के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “Activate UAN” पर क्लिक करें. - जानकारी भरें
अपना UAN/member ID, आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि (DOB), मोबाइल नंबर, और कैप्चा कोड भरें. फिर गेट ऑथराइजेशन पीन पर क्लिक करें. - PIN प्राप्त करें
आपके मोबाइल नंबर पर एक ऑथराइजेशन PIN भेजा जाएगा. - OTP दर्ज करें
इस PIN को दर्ज करें और “Validate OTP and Activate UAN” पर क्लिक करें. - UAN एक्टिवेट हो जाएगा
आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेजा जाएगा. - लॉगिन करें
अब आप अपना UAN और पासवर्ड का उपयोग करके EPF खाते में लॉगिन कर सकते हैं.