UPI के जरिए कर पाएंगे EPFO ​​क्लेम प्रोसेस, जानें- कब से शुरू होगी ये सर्विस

EPFO claim via UPI: एक लाख रुपये तक के क्लेम को आटोमेटेड किया गया है. पहली बार EPFO ने एक इंटीग्रेटेड डेटाबेस स्थापित किया है. अगला कदम यूपीआई को सिस्टम में शामिल करना है. जल्द ही लोग UPI के जरिए अपने पीएफ खाते से पैसे आसानी से निकाल पाएंगे.

ईपीएफओ कर रहा बड़ी तैयारी. Image Credit: Getty image

EPFO claim via UPI: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) क्लेम प्रोसेस के लिए यूपीआई इंटीग्रेशन शुरू करने जा रहा है. इस कदम का उद्देश्य एफिशिएंसी बढ़ाना और ट्रांजेक्शन के समय को कम करना है. श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने इस बात की जानकारी दी. ANI से इस पहल पर बात करते हुए डावरा ने कहा कि EPFO के पास वर्तमान में लगभग 7.5 करोड़ एक्टिव मेंबर हैं, जो अपने पीएफ खाता बनाए रखते हैं और अपनी पेंशन में योगदान करते हैं.

आटोमेटेड किए गए क्लेम

उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में महत्वपूर्ण काम किए हैं. एक लाख रुपये तक के क्लेम को आटोमेटेड किया गया है. सेल्फ करेक्शन का मैकेनिज्म शुरू किया गया है और अनावश्यक प्रक्रियाओं को समाप्त किया गया है. इसके अतिरिक्त हमने डेटाबेस को इंटीग्रेटेड किया है, जिससे क्लेम प्रोसेस समय केवल तीन दिन रह गया है.

इंटीग्रेटेड डेटाबेस

डावरा ने आगे बताया कि पहली बार EPFO ने एक इंटीग्रेटेड डेटाबेस स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि हमारा अगला कदम यूपीआई को सिस्टम में शामिल करना है. हमें इस इंटीग्रेशन के बारे में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से सुझाव मिले हैं.

हमने EPFO को विचार के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है. आवश्यक परीक्षण करने के बाद हम मई के अंत तक EPFO क्लेम के लिए UPI फ्रंटएंड शुरू करने की उम्मीद करते हैं. इससे सभी सदस्यों को लाभ होगा, क्योंकि वे अपने EPFO खातों को सीधे UPI इंटरफेस में देख पाएंगे और ऑटोमेटेड क्लेम कर पाएंगे.

प्रोत्साहन योजना

सरकार की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना पर डावरा ने कहा कि बजट में घोषित प्रोत्साहन को इस बार 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस ऐतिहासिक खर्च से सभी को लाभ होगा. पहली बार काम करने वाले कर्मचारी, मौजूदा कर्मचारी आदि को लाभ मिलेगा.

सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्लेटफॉर्म कर्मचारियों को स्वास्थ्य कवरेज मिले, उनके सभी खर्च ऑनलाइन पीएमजेएवाई योजना के तहत कवर किए जाएं.

यह भी पढ़ें: ATM से कैश निकालने पर कितना अधिक देना पड़ेगा चार्ज? बैलेंस चेक करने पर भी इतना कटेगा पैसा