
PF निकालने में दूर हो गया सबसे बड़ा झंझट!
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने अपने मेंबर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है. अभी तक EPFO से पैसा निकालने के लिए मेंबर्स को अपने EPFO अकाउंट में कैंसिल चेक अपलोड करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. साथ ही अब EPFO मेंबर्स को अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने की जरूरत नहीं होगी. इस कदम से लगभग आठ करोड़ सदस्यों के लिए क्लेम सेटलमेंट के प्रोसेस में तेजी आएगी. वर्तमान में मेंEPFO के सदस्यों को ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए आवेदन करते समय चेक लीफ की तस्वीर या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) या पीएफ नंबर से जुड़े बैंक खाते की पासबुक की वेरिफाई फोटो कॉपी अपलोड करनी पड़ती थी. मगर नए कदम से मेंबर्स का काम आसान होगा, इससे और क्या फायदे होंगे, पूरी खबर विस्तार से जानिए इस वीडियो में.