अब चेहरा दिखाकर बन जाएगा UAN, नहीं पड़ेगी कागज की जरूरत, EPFO की बड़ी सौगात
EPFO ने कर्मचारियों को राहत देने के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत मेंबर्स अब फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए यूएएन हासिल कर सकेंगे. पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी, इससे उन्हें बार-बार कहीं जानें की जरूरत होगी.

EPFO UAN Face Authentication: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े कर्मचारियों को अपना यूनिवर्सल प्रोविडेंट फंड अकाउंट नंबर यानी UAN बनाने के लिए अब किसी कागज की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही उन्हें, किसी लंबी लाइन में लगना होगा. अब वे महज अपना चेहरा दिखाकर ही UAN बना सकते हैं क्योंकि पूरी प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है. सदस्यों को राहत देने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने नई सुविधा शुरू की है. यह खुशखबरी केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को दी.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब आपका चेहरा ही आपकी पहचान होगा. इससे चुटकियों में UAN जनरेट कर सकेंगे. इसके लिए अब न कागज की जरूरत होगी, न लंबी लाइन लगाने की. बस उमंग ऐप खोलिए, चेहरा दिखाइए, और यूएएन आपके मोबाइल पर SMS के जरिए मिल जाएगा. यह तकनीक पूरी तरह से संपर्क रहित और डिजिटल है. इसे कर्मचारी खुद जनरेट कर सकते हैं या नियोक्ता अपने नए स्टाफ के लिए बना सकते हैं. सब कुछ मिनटों में हो जाएगा.
आधार से होगा सत्यापन
फेस ऑथेंटिकेशन से UAN बनाने के लिए ग्राहक को अपने आधार से सत्यापन करना होगा. इस प्रक्रिया को आप उमंग ऐप या पोर्टल पर पूरी कर सकते हैं. वेरिफाई होने के बाद आपका यूएएन आपके फोन पर मैसेज के रूप में आ जाएगा. यह तकनीक चेहरे को देखकर 100 प्रतिशत सही पहचान करती है, जिससे धाेधाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होगी. जिनके पास यूएएन है लेकिन उसे एक्टिव नहीं किया गया है, उनके लिए भी राह आसान हो गई है.
यह भी पढ़ें: SBI के ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, जानें अब कितनी लगेगी एक्स्ट्रा फीस
क्या होंगे फायदे?
उमंग ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए यूएएन हासिल करने से पुराने ओटीपी या कागजी तरीकों की जरूरत नहीं पड़ेगी. आने वाले दिनों में इससे और भी सेल्फ-सर्विस ऑप्शन खुलेंगे, यानी नियोक्ता या ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. पेंशनभोगियों के लिए भी जल्द ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू होगी.
Latest Stories

क्या लोन रिजेक्ट होने से क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर, जानिए सच्चाई; नहीं होगी परेशानी

पहली बार दिया है इनकम टैक्स, तो ITR फाइलिंग में इन बातों का रखें ध्यान

RBI ने तय की प्रीमैच्योर गोल्ड बॉन्ड निकासी की रकम, निवेशकों को मिलेगा 211 फीसदी तक रिटर्न
