EPFO सदस्यों को मिलेंगी कई सौगातें, 50 हजार का सीधा फायदा, नौकरी में गैप पर बीमा लाभ, जानें सभी डिटेल
EPFO सदस्यों के शुरुआती दिनों में भी सुरक्षा पक्की करने के लिए कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. इससे सदस्य की एक साल से पहले मौत हो जाने के बावजूद परिवार वालों को बीमा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा भी कुछ और बदलाव किए गए हैं जिससे मेंबर्स को फायदा मिलेगा.

EPFO Rule Changes: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (EDLI) योजना में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिससे लाखों मेंबर्स को राहत मिलेगी. नए नियम के तहत अगर अब ईपीएफ सदस्य के नौकरी शुरू करने के पहले साल में ही मौत हो जाती है तब भी उनके परिवार को 50,000 रुपये के बीमा का लाभ मिलेगा. इससे पहले एक साल की लगातार नौकरी का नियम था, लेकिन अब यह ढील दे दी गई है. यह फैसला केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की अगुवाई में हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की 237वीं बैठक में लिया गया.सरकार ने यह निर्णय ईपीएफओ सदस्यों के शुरुआती दिनों में भी सुरक्षा पक्की करने के लिए लिया है.
कंट्रीब्यूशन न होने पर भी मिलेगा कवरेज
सरकार ने एक और बड़ी राहत दी है, इसके तहत अगर कोई सदस्य नौकरी में है, लेकिन कुछ समय से उसका PF कंट्रीब्यूशन नहीं हुआ और उसकी मृत्यु हो जाती है, तो भी अब उसे EDLI का फायदा मिलेगा. हालांकि इसके लिए एक शर्त यह है कि आखिरी कंट्रीब्यूशन के छह महीने के अंदर उसकी मौत होने तक उसका नाम कंपनी के रिकॉर्ड में हो. इसके तहत हर साल 14,000 से ज्यादा ऐसे परिवारों को मदद मिलेगी.
नौकरी में गैप हो तो भी टेंशन नहीं
पहले अगर दो नौकरियों के बीच एक-दो दिन का भी गैप (जैसे वीकेंड या छुट्टी) होता था, तो मेंबर्स को EDLI के 2.5 लाख से 7 लाख रुपये तक के लाभ से हाथ धोना पड़ता था. मगर अब नए नियम में दो महीने तक का गैप भी नौकरी की निरंतरता यानी कॉन्टिन्यूटी में गिना जाएगा. इससे हर साल 1,000 से ज्यादा परिवारों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: विकसित भारत में 1 करोड़ की कितनी होगी वैल्यू, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
EPF से पैसा निकालना और होगा आसान
EPF से पैसे निकालना भी अब आसान हो गया जल्द ही UPI से भी निकासी की सुविधा शुरू होने वाली है. अभी ईपीएफओ कई ऑनलाइन सेवाएं दे रहा है. इसके तहत आप केवाईसी चेक करने से लेकर ईपीएफओ के ई-सेवा पोर्टल पर अपने यूएएन और पासवर्ड से लॉगिन कर स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
Latest Stories

L&T चेयरमैन पुरुषों से चाहते हैं 90 घंटे काम, महिलाओं को दे दिया 1 दिन का एक्स्ट्रा आराम

30 हजार से अधिक टैक्सपेयर्स की विदेशों में है 29,200 करोड़ की संपत्ति, इनकम टैक्स विभाग का खुलासा

पोस्ट ऑफिस भी बचाता है इनकम टैक्स, 31 मार्च तक उठाइए फायदा
