फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का आ गया नया कैलेंडर, याद रखें ये 16 डेडलाइन्स और जरूरी काम
यहां आपको फाइनेंशियल कैलेंडर दिया गया है. इसे आप जरूर सेव करें. अगर आप इस फाइनेंशियल कैलेंडर को फॉलो करेंगे तो टैक्स, इन्वेस्टमेंट और बजट को सही तरीके से मैनेज कर सकेंगे. यह आपको आखिरी वक्त की भाग-दौड़ से बचाएगा और आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी मजबूत करेगा.

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का कैलेंडर
Image Credit: Money9live/Canva
Financial Year 2025-26 Calender: आजकल की भगदौड़ भरी जिंदगी में हर चीज मैनेज करना मुश्किल हैं लेकिन फाइनेंशियल्स को मैनेज करना बहुत जरूरी है वरना काफी नुकसान हो सकता है. इसलिए इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, टैक्स भरने की डेडलाइन पूरी करना, इंश्योरेंस प्रीमियम भरना, डॉक्यूमेंट्स संभालना और बजट बनाए रखना जरूरी है. अगर कोई जरूरी तारीख छूट जाए तो पेनाल्टी लग सकती है, फायदे के मौके हाथ से निकल सकते हैं, या कोई कोई और गलती हो सकती है. इस नए फाइनेंशियल ईयर में कोई गड़बड़ी ना हो उससे पहले यहां दिए गए कैलेंडर को पढ़ लें और अपने पास सेव कर के रख लें.
- 30 अप्रैल – अक्षय तृतीया. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन अपने पोर्टफोलियो में कम से कम 10% तक सोने में निवेश करें ताकि बैलेंस बना रहे.
- मई 2025 – अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करें और समय पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तैयारी करें.
- महीने के अंत तक फॉर्म 16 प्राप्त करें. अगर आप सैलरीड हैं तो अपने एम्प्लॉयर से फॉर्म 16 लेना न भूलें, क्योंकि यह ITR फाइल करने के लिए जरूरी होता है.
- 15 जून 2025 – अगर आपकी टैक्स देनदारी 10,000 रुपये से ज्यादा है (TDS के बाद) तो आपको एडवांस टैक्स भरना होगा. यह खासतौर पर उन निवेशकों के लिए जरूरी है, जो कैपिटल गेन या डिविडेंड इनकम से कमाते हैं. अगर आपको बोनस मिला है, तो इसे खर्च करने की बजाय लोन प्री-पेमेंट या इमरजेंसी फंड बनाने में लगाएं.
- 31 जुलाई – ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख. सैलरीड और छोटे इन्वेस्टर्स को इस तारीख तक ITR फाइल करना जरूरी है, वरना 5,000 रुपये तक की लेट फीस लग सकती है.
- 15 अगस्त – आर्थिक आजादी का संकल्प लें. अपने फाइनेंशियल स्टेटस की समीक्षा करें, इमरजेंसी फंड बनाएं, निवेश बढ़ाएं और कर्ज को कम करने की योजना बनाएं.
- 15 सितंबर – दूसरा एडवांस टैक्स इंस्टॉलमेंट अगर लागू हो, तो इस तारीख तक अपनी अनुमानित टैक्स देनदारी का 45% भुगतान करें. अपने निवेशों को देखें और जरूरत हो तो बैलेंस करें. आने वाले त्योहारों के लिए बजट सेट करें ताकि ओवरस्पेंडिंग न हो.
- 2 से 23 अक्टूबर – खर्च का बजट बनाएं. त्योहारों का आनंद लें लेकिन बजट के हिसाब से खर्च करें. फेस्टिव सेल में सोच-समझकर खरीदारी करें. डिस्काउंट का फायदा उठाएं लेकिन जरूरत से ज्यादा खर्च न करें.
- 14 नवंबर – बच्चों को फाइनेंशियल सिखाएं. बच्चों को पैसे के महत्व, बचत और निवेश के बारे में बताएं ताकि वे भविष्य में फाइनेंशियल जिम्मेदार बन सकें.
- 15 दिसंबर – तीसरा एडवांस टैक्स इंस्टॉलमेंट. अपनी अनुमानित टैक्स देनदारी का 75% भुगतान करें.
- 31 दिसंबर – ITR फाइलिंग का आखिरी मौका. अगर 31 जुलाई तक ITR फाइल नहीं किया तो अब तक कर सकते हैं, लेकिन लेट फीस लगेगी.
- 1 जनवरी – रियलिस्टिक रिजॉल्यूशन बनाएं. अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए वास्तविक और हासिल करने योग्य लक्ष्य सेट करें. इंश्योरेंस और टैक्स प्रूफ सबमिट करें. इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल की तारीखें नोट करें और अपने टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट्स के प्रमाण एम्प्लॉयर को दें.
- 1 फरवरी – बजट पर नजर रखें. यूनियन बजट को ध्यान से देखें, क्योंकि इसमें टैक्स और इन्वेस्टमेंट से जुड़े बदलाव हो सकते हैं.
- 14 फरवरी – अपने पार्टनर से फाइनेंशियल बातें करें. अगर शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फाइनेंशियल आदतों, बचत और भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करें.
- 15 मार्च – चौथा एडवांस टैक्स इंस्टॉलमेंट. फाइनेंशियल ईयर का आखिरी एडवांस टैक्स भुगतान करें.
- 31 मार्च – टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट की आखिरी तारीख. इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह देखें कि यह सिर्फ टैक्स सेविंग के लिए नहीं, बल्कि आपके लॉन्गटर्म वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार हो.
Latest Stories

इस राज्य की सरकार अपने कर्मचारियों की बढ़ा दी सैलरी, जानें- DA में कितनी हो गई बढ़ोतरी

ITR, TDS, TCS समेत इनकम टैक्स के 11 नियमों में आज से हो गया बदलाव, जानें क्या होगा आपकी जेब पर असर

एंटीबायोटिक से लेकर डायबिटीज की गोली तक ये जरूरी दवाएं हुई महंगी, 900 से ज्यादा मेडिसिन के बढ़ गए दाम

बिहार में आज से सस्ती हो गई बिजली, स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा फायदा- किसानों के लिए भी खुशखबरी

किचन में है कॉकरोच की भरमार तो अपनाएं ये ट्रिक, होंगे नौ दो ग्यारह

गेहूं की बोरी में कपूर के साथ डाले ये 3 चीज, लंबे समय नहीं खराब होगा अनाज

गर्मी में दही के साथ खाने पर शरीर को ठंडक पहुंचाती है यह मिर्च, इस राज्य में होती है खेती

1 रुपये में फलों से लद जाएगा पूरा पेड़, बस पॉलिथीन का ऐसे करें इस्तेमाल