फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का आ गया नया कैलेंडर, याद रखें ये 16 डेडलाइन्स और जरूरी काम

यहां आपको फाइनेंशियल कैलेंडर दिया गया है. इसे आप जरूर सेव करें. अगर आप इस फाइनेंशियल कैलेंडर को फॉलो करेंगे तो टैक्स, इन्वेस्टमेंट और बजट को सही तरीके से मैनेज कर सकेंगे. यह आपको आखिरी वक्त की भाग-दौड़ से बचाएगा और आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी मजबूत करेगा.

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का कैलेंडर Image Credit: Money9live/Canva

Financial Year 2025-26 Calender: आजकल की भगदौड़ भरी जिंदगी में हर चीज मैनेज करना मुश्किल हैं लेकिन फाइनेंशियल्स को मैनेज करना बहुत जरूरी है वरना काफी नुकसान हो सकता है. इसलिए इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, टैक्स भरने की डेडलाइन पूरी करना, इंश्योरेंस प्रीमियम भरना, डॉक्यूमेंट्स संभालना और बजट बनाए रखना जरूरी है. अगर कोई जरूरी तारीख छूट जाए तो पेनाल्टी लग सकती है, फायदे के मौके हाथ से निकल सकते हैं, या कोई कोई और गलती हो सकती है. इस नए फाइनेंशियल ईयर में कोई गड़बड़ी ना हो उससे पहले यहां दिए गए कैलेंडर को पढ़ लें और अपने पास सेव कर के रख लें.