HomePersonal FinanceFinding Remote Work Is Now Easy With These Websites Can Find Works In Different Mode Through This
घर से काम करना पसंद है, इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर आसानी से पा सकेंगे मन लायक नौकरियां
नौकरी आज के समय की जरूरत है. उसमें भी नौकरी अगर आपके पसंद की हो तब सोने पर सुहागा. इसके अलावा अगर आप को अपनी नौकरी का मोड चुनने का विकल्प मिल जाए तो क्या ही कहना. मौजूदा वर्किंग लैंडस्केप में लोगों को अपने पसंद और सहूलियत के अनुसार नौकरी की खोज है. लेकिन सवाल उठता है कि आप इन नौकरियों को ढूढेंगे कहां. इस सवाल का जवाब हम दिए चलते हैं. हम आपको तरह-तरह के मोड विकल्प प्रदान करने वाले वेबसाइट्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने पसंद की नौकरी पा सकेंगे.
फ्लेक्स जॉब यह काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां आपके पसंद के अनुसार नौकरियां के विकल्प उपलब्ध होंगे. इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी. प्लेटफॉर्म पर आपको नौकरियों के मोड के हिसाब से कई कैटेगरी मिलेंगे जैसे पार्ट-टाइम, फ्रीलांस, हाइब्रिड, राइटिंग, कस्टमर सर्विस, आईटी, हेल्थकेयर, मार्केटिंग, सेल्स और एजुकेशन से संबंधित रिमोट वर्क. चूंकि नौकरियों की तलाश करने वाले लोगों में वर्क फ्रॉम होम यानी रिमोट वर्क वालों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल भी अब काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है.
1 / 5
वी वर्क रिमोट्ली जैसा की नाम से पता चलता है, इस वेबसाइट को खासतौर पर रिमोट वर्क से जुड़ी नौकरियों के लिए ही बनाया गया है. इसका इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है. आप आसानी से अपने पसंद की नौकरियों को देख पाएंगे. इसमें भी यूजर को मैनेजमेंट, डिसाइन, प्रोग्रामिंग, राइटिंग, मार्केटिंग और सेल्स जैसी तमाम कैटेगरी मिलेगी. यूजर अपने पसंद की नौकरी तथा उसकी कैटगरी को फिल्टर कर सकते हैं. वह सर्च करने के दौरान तारीख, कैटेगरी, टाइप, लोकेशन, कंपनी के आधार पर फिल्टर कर बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे.
2 / 5
एंजल लिस्ट एंजल लिस्ट को तमाम स्टार्टअप को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के इरादे से डिजाइन किया गया है. फुल टाइम वाली नौकरियों के साथ यहां पर यूजर को अलग-अलग मोड वाली नौकरियों के विकल्प मिलेंगे. यूजर सर्च बार पर अपने पसंद और सहूलियत के अनुसार फिल्टर लगा कर नौकरियां खोज सकते हैं. पारदर्शिता को बढ़ाने के उद्देश्य से एंजल लिस्ट पर यूजर को पसंद की कंपनी के विषय में पूरी जानकारी दिखेगी. टीम मेंबर से लेकर सैलरी तथा कंपनी के बारे में भी लिखा मिलेगा.
3 / 5
ट्रूलॉन्सर ट्रूलॉन्सर उन लोगों के लिए बेहतरीन वेबसाइट है जिन्हें रिमोट वर्क की खोज है. इस वेबसाइट की पहुंच ग्लोबल स्तर पर है. बात अगर इंटरफेस की करें तो वह काफी यूजर फ्रेंडली है. दूसरे प्लेटफार्म की तरह यहां के यूजर भी आपस में जुड़ कर अपनी एक कम्युनिटी बना सकते हैं.
4 / 5
लिंक्डइन लिंक्डइन के बारे में सभी लोग जानते हैं. नौकरी खोजने के साथ ही इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल ओपनिंग्स के लिए भी किया जाता है. लिंक्डइन पर यूजर को पोस्ट की वैकेंसी के अलावा कंपनी से जुड़ी जानकारियां भी शामिल होती हैं. यहां पर भी यूजर अपने पसंद के फिल्टर के साथ सर्च कर सकते हैं. इसमें फुल टाइम से लेकर रिमोट वर्क, हाइब्रिड तक का विकल्प मिलेगा. लिंक्डइन में यूजर अपने पसंद का प्रोफेशन भी डालकर नौकरी की तलाश कर सकता है.