इन 5 तरीकों से करें टैक्स सेविंग, जानें किसमें कितनी मिलती है छूट
टैक्स बचत निवेश के लिए ELSS, NPS,ULIP,सुकन्या योजना, और सिनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसे विकल्पों में निवेश करें. ELSS और NPS में उच्च रिटर्न और टैक्स सेविंग हैं.
टैक्स बचत निवेश के प्रमाण जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक है, और कई लोग यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कहां निवेश करें. अगर आप भी उनमें से हैं, तो यह जानकारी आपकी मदद कर सकती है. हम आपको पांच ऐसे विकल्पों के बारे में बताते हैं जिनको अपनाकर आप टैक्स सेविंग कर सकते हैं.
ELSS funds
ELSS funds में पिछले पांच वर्षों में 7.5-16.9% रिटर्न मिला है और इसकी लॉक-इन अवधि 3 साल है. यह धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की कटौती प्रदान करता है, जिससे यह एक आकर्षक विकल्प बनता है. NPS में 9-19% का रिटर्न और रिटायरमेंट तक लॉक-इन अवधि होती है. इसमें धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख, धारा 80CCD(1B) के तहत ₹50,000 की अतिरिक्त कटौती और नियोक्ता के योगदान पर कर छूट मिलती है, जिसकी सीमा नई कर व्यवस्था में 10% से बढ़ाकर 14% कर दी गई है.
ULIP
ULIP, जिनमें पिछले पांच वर्षों में 7-18% रिटर्न और 5 साल की लॉक-इन अवधि है, टैक्स बचत के लिए एक बेहतर विकल्प है क्योंकि इनकी आय धारा 10(10D) के तहत टैक्स मुक्त है, बशर्ते जीवन बीमा कवर वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना हो. नए ULIP, की लागत संरचना कम है और ये कुछ शर्तों के साथ आवधिक निकासी की अनुमति देते हैं.
सुकन्या योजना
सुकन्या योजना, जो 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के माता-पिता के लिए है, 8.2% रिटर्न और 18 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है. इस योजना में मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री है, हालांकि निवेश की सीमा ₹1.5 लाख प्रति वर्ष है.
सिनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सिनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जो 8.2% रिटर्न और 5 साल की लॉक-इन अवधि प्रदान करती है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इसमें ₹6.25 लाख तक का निवेश टैक्स फ्री ब्याज प्रदान करता है, जिससे यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और लाभदायक निवेश बनता है. ये योजनाएं टैक्स बचत के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी देती हैं, लेकिन अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सही विकल्प चुनना महत्वपूर्ण है.