SBI, PNB या BoB, कौन दे रहा है FD पर बेस्ट रिटर्न, जानें 5 साल में कितने हो जाएंगे 1 और 2 लाख

पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है. TCS सहित टॉप 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.65 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. ऐसे में निवेस के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सुरक्षित निवेश विकल्प हो सकता है, खासकर पब्लिक सेक्टर बैंकों में, जहां जोखिम कम होता है और रिटर्न निश्चित होता है.

SBI, PNB और BoB की योजनाओं में ब्याज दरों में थोड़ा अंतर है. Image Credit:

Fixed Deposit Scheme of SBI, PNB, BoB: पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. विदेशी निवेशक भी बाजार से अपना पैसा निकाल रहे हैं. बाजार में गिरावट के चलते पिछले हफ्ते (15-22 फरवरी) टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.65 लाख करोड़ रुपये की कमी आई, जिसमें TCS को सबसे बड़ा नुकसान हुआ, उसके मार्केट कैप में 53,185.89 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. बाजार की गिरावट से निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है. ऐसे में, यदि कोई सुरक्षित निवेश की तलाश में है, जिसमें जोखिम न हो, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतर विकल्प हो सकता है. खासकर अगर यह पब्लिक सेक्टर बैंक में हो, तो और भी सुरक्षित रहेगा. तो आइये टॉप तीन पब्लिक सेक्टर बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट की योजनाओं के बारे में जानते है.

5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की तुलना (SBI, BoB, PNB)

बैंकब्याज दर (सामान्य निवेशक)ब्याज दर (सीनियर सिटीजन)₹1 लाख पर परिपक्व राशि₹1 लाख पर परिपक्व राशि (सीनियर सिटीजन)₹2 लाख पर परिपक्व राशि₹2 लाख पर परिपक्व राशि (सीनियर सिटीजन)
SBI6.50%7.50%₹1,38,042₹1,44,995₹2,76,084₹2,89,990
BoB6.80%7.40%₹1,40,094₹1,44,285₹2,80,188₹2,88,570
PNB6.50%7.00%₹1,38,042₹1,41,478₹2,76,084₹2,82,956

SBI की 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना

SBI की 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर सामान्य निवेशकों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी ब्याज दर मिलती है. यदि कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये का निवेश करता है, तो 5 साल बाद उसे 1,38,042 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 1,44,995 रुपये मिलेंगे. इसी तरह, 2 लाख रुपये के निवेश पर सामान्य निवेशकों को 2,76,084 रुपये और सीनियर सिटीजन को 2,89,990 रुपये मिलेंगे.

BoB की 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना

बैंक ऑफ बड़ौदा की 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर सामान्य निवेशकों को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.40 फीसदी ब्याज दर मिलती है. यदि कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये निवेश करता है, तो 5 साल बाद उसे 1,40,094 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 1,44,285 मिलेंगे रुपये. इसी तरह, 2 लाख रुपये के निवेश पर सामान्य निवेशकों को 2,80,188 रुपये और सीनियर सिटीजन को 2,88,570 रुपये मिलेंगे.

PNB की 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना

पंजाब नेशनल बैंक की 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर सामान्य निवेशकों को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.00 फीसदी ब्याज दर मिलती है. यदि कोई व्यक्ति 1 लाख रुपये निवेश करता है, तो 5 साल बाद उसे 1,38,042 रुपये मिलेंगे, जबकि सीनियर सिटीजन को 1,41,478 रुपये मिलेंगे. इसी तरह, 2 लाख रुपये के निवेश पर सामान्य निवेशकों को 2,76,084 और सीनियर सिटीजन को 2,82,956 रुपये मिलेंगे

इन बातों का रखे ध्यान

फिक्स्ड डिपॉजिट चुनते समय ब्याज दर और मैच्योरिटी राशि को ध्यान में रखना जरूरी है. SBI, PNB और BoB की योजनाओं में ब्याज दरों में थोड़ा अंतर है, लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है.