ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, 1 मई से हर निकासी पर देना होगा इतना चार्ज
कैश की जरूरत आन पड़ती है तब हम एटीएम का रुख करते हैं. लेकिन अगर आप एक महीने में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय लिमिट से अधिक ट्रांजेक्शन करते हैं तब आपको कुछ चार्ज देने पड़ते हैं. अब उस चार्ज को और बढ़ा दिया गया है.
ATM Withdrawal Charge Change: डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए तो हम आमतौर पर UPI का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब भी कैश की जरूरत पड़ती है तब हम ATM की ओर दौड़ते हैं. अब तक के नियम के हिसाब से एक महीने में तय लिमिट से अधिक ट्रांजेक्शन करने पर ग्राहक के खाते से 21 रुपये काटे जाते थे लेकिन अब इसमें तब्दीली कर दी गई है. 1 मई 2025 से एटीएम विड्रॉल चार्ज में 2 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी. यानी मई से तय लिमिट से अधिक ट्रांजेक्शन करने पर ग्राहक को हर बार 23 रुपये देने पड़ेंगे.
RBI ने नए चार्ज की दी मंजूरी
शुक्रवार, 28 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) फ्री लिमिट खत्म होने के बाद चार्ज किए जाने वाले नए दर को मंजूरी दे दी है. आरबीआई के नियमों के अनुसार, कोई भी ग्राहक एक महीने में अपने बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकता है. उसके बाद के ट्रांजेक्शन के लिए ग्राहक को हर बार अतिरिक्त चार्ज भरने पड़ेंगे.
विड्रॉल लिमिट को लेकर अलग-अलग है नियम
एटीएम विड्रॉल को लेकर शहर-शहर अलग नियम हैं. अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम से पैसों की निकासी कर रहे हैं तब मेट्रो सिटी में एक महीने के दौरान आप केवल 3 फ्री निकासी कर सकते हैं. वहीं नॉन-मेट्रो सिटी में अधिकतम लिमिट की सीमा 5 है. फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट को पार करने के बाद ग्राहक को हर ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा.
हालांकि मौजूदा समय में ग्राहक को फ्री विड्रॉल लिमिट को पार करने के बाद 21 रुपये का चार्ज देना पड़ता है. यह फैसला उन ग्राहकों का काफी नुकसान कर सकता है जो महीने में कई बार एटीएम के जरिये ट्रांजेक्शन करते रहते हैं.
क्या है ATM इंटरचेंज चार्ज?
एटीएम की पहुंच अब गांव से लेकर शहर तक में हैं. इस सर्विस के लिए बैंक को कई तरह के खर्च उठाने पड़ते हैं. उन्हीं खर्चे की वसूली बैंक ग्राहकों से करता है. जब भी ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से पैसों की निकासी करता है तब दूसरे बैंक इस्तेमाल की गई सर्विस के लिए भुगतान करना पड़ता है. इसी को एटीएम इंटरचेंज फीस भी कहा जाता है. यहीं वजह है कि अपने बैंक से 5 और दूसरे बैंक से निकासी करने की फ्री लिमिट कम होती है.