अगर आप बचाना चाहते हैं पैसे, अप्रैल में करें लें ये 5 काम
1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर (2025-26) शुरू हो गया है. ऐसे में ये बिल्कुल सही समय है अपनी मनी प्लानिंग को ठीक करने का. आइए कुछ चीजों पर नजर डालते है जिसे आपको इस फाइनेंशियल ईयर ठीक कर लेना चाहिए या इन पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

personal finance tasks: हर साल फाइनेंस की दुनिया बदलती रहती है. इसलिए पुराने तरीके हमेशा काम नहीं करते. इसलिए अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को चेक करना और जरूरत पड़ने पर बदलाव करना जरूरी है. 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर (2025-26) शुरू हो गया है. ऐसे में ये बिल्कुल सही समय है अपनी मनी प्लानिंग को ठीक करने का. आइए कुछ चीजों पर नजर डालते है जिसे आपको इस फाइनेंशियल ईयर ठीक कर लेना चाहिए या इन पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
टैक्स प्लानिंग शुरू करें
बजट 2025 के नए टैक्स नियम 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं. अब 12 लाख तक की इनकम (कैपिटल गेन छोड़कर) पर टैक्स नहीं लगेगा. अपना टैक्स प्लान करें और देखें कि पुराना या नया टैक्स रिजीम आपके लिए बेहतर है. अगर इनकम 12 लाख से कम है तो कुछ टैक्स-सेविंग इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.फॉर्म 15G और 15H जमा करें
अगर आपकी इनकम पर टैक्स नहीं बनता तो फॉर्म 15G (60 साल से कम उम्र) या 15H (60 साल से ज्यादा उम्र) जमा करें. इससे ब्याज पर TDS नहीं कटेगा. पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें.PPF और NPS में पैसा लगाएं
अगर आप PPF या NPS में लंबसंब पैसा डालते हैं तो अप्रैल के पहले हफ्ते में डाल दें. इससे पूरे साल का ब्याज मिलेगा. लेकिन ये तभी करें जब आपके पास पैसा हो.पिछले साल के ITR की तैयारी शुरू करें
पिछले फाइनेंशियल ईयर (2024-25) के लिए ITR फाइल करने की तैयारी अप्रैल से शुरू करें. ITR की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 है. जून में फॉर्म 16 मिलने के बाद सैलरी वालों को फाइल करना आसान होगा. तब तक बाकी इनकम (जैसे स्टॉक, किराया या प्रोफेशनल इनकम) के प्रूफ इकट्ठे करें. टैक्स-सेविंग डॉक्यूमेंट्स एक जगह रखें. विदेशी इनकम हो तो एक्सपर्ट से सलाह लें.सोना खरीदते वक्त सावधान रहें
अगर आप सोना निवेश के लिए सोना खरीद रहे हैं तो सावधानी बरतें. सोने की कीमत बहुत बढ़ गई है. अपने पोर्टफोलियो का 10 फीसदी से ज्यादा सोने में न लगाएं.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
Latest Stories

अप्रैल में ही क्यों करना चाहिए PPF में निवेश, इस गणित के पीछे है बड़ी वजह

अमेरिका में 79 लाख कमाने वाले भारत में 23 लाख रुपये वालों के बराबर, जानें कैसे

हरियाणा में बिजली हुई महंगी, जानें घरेलू उपभोक्ताओं को कितना ज्यादा देना होगा बिल
