ऑल टाइम हाई पर गोल्ड! क्या जूलरी बेचना है फायदे का सौदा, जानें क्या है बट्टा और मेकिंग का खेल?
Gold Rate फिर से नए शिखर पर है. पिछले दो महीने में सोने का दाम एक के बाद एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है. सोमवार 17 मार्च को भी Gold Rate All Time High पर 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. ऐसे में अगर आप गोल्ड जूलरी बेचने के बारे में सोच रहे हैं, तो जान लें कि आपको असल में कितना पैसा मिलने वाला है?

Gold Rate All Time High पर है. ऐसे में कई लोगों के दिमाग में Gold Jewellery बेचने का विचार आ रहा होगा. अगर आप भी सोना बेचकर इस रकम को कहीं और निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जान लेना जरूरी है कि जब आप जूलरी बेचने जाते हैं, तो आपको गोल्ड का जो मौजूदा भाव होता है, उतनी रकम नहीं मिलती है. बल्कि, इसमें कई तरह की कटौतियां शामिल होती हैं. ऐसे में आपको गोल्ड की जूलरी बेचने पर मौजूदा बाजार भाव की तुलना में 10-12 फीसदी तक कम रकम मिलती है.
जूलरी बेचने पर होती हैं ये कटौतियां
अगर आप यह उम्मीद लगाकर गोल्ड जूलरी बेचते हैं कि आपको जूलरी के वजन के हिसाब से मौजूदा भाव के हिसाब से पैसा मिलेगा, तो ठहर जाएं, क्योंकि जब आप गोल्ड जूलरी बेचते हैं, तो आपको Making charges, Market Price Cuts, और GST Loss शामिल हैं. आम भाषा में इसे बट्टा कटना भी कहा जाता है.
कितना होता है नुकसान?
जब आप Gold Jewellery खरीदते हैं, तो सिर्फ सोने की कीमत नहीं चुकाते हैं. बल्कि, उसके साथ Making Charges 10-25%, GST 3%, और Retailer Markup भी चुकाते हैं. जब आप इस जूलरी को वापस बेचते हैं, तो इन सभी खर्च के बदले आपको कुछ भी नहीं मिलता है. इसके चलते मोटे तौर पर आपको अपनी जूलरी पर बाजार भाव की तुलना में 10-12 फीसदी कम रकम मिलती है.
यहां समझें कैसे होता है खेल
अगर आपने 16 ग्राम वजन की 22 कैरेट की कोई गोल्ड जूलरी 9 मार्च, 2025 को बाजार भाव 8,000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेची, आपको 1,28,000 रुपये मिलने चाहिए. लेकिन, असल में कटौतियों के चलते आपको मिलने वाली रकम कितनी रही होगी जानते हैं. इसमें पहली कटौती Making Charges की होगी, जो 10 से 25% होता है. अगर making charge 15% है, तो 19,200 का नुकसान हुआ. इसके बाद Market Price Deduction 4 से 5% रहा, तो 6,400 की कटौती हुई. इसके बाद GST Loss 3% के हिसाब से 3,840 रुपये का नुकसान हुआ. इस तरह आपको 1,28,000 की जगह 98,560 मिले हैं, यानी आपको जूलरी बेचने पर मार्केट रेट की तुलना में 25% का नुकसान होगा.
गोल्ड के बदले गोल्ड खरीदना
अगर आप सोचते हैं कि आप गोल्ड को कैश करने के बजाय गोल्ड की जगह गोल्ड खरीदते हैं. इस स्थिति में क्या होगा, यह भी जान लेते हैं. आपको अगर 16 ग्राम जूलरी के बदले 16 ग्राम नई जूलरी खरीदन है, तो इस स्थिति में भी आपको अतिरिक्त रकम चुकानी होगी. क्योंकि जूलरी को बट्टा काटकर ही वापस खरीदा जाता है. अगर आपकी जूलरी 22 कैरेट गोल्ड की है, तो करीब 20 फीसदी का बट्टा कटता है. इस तरह 22 कैरेट की 16 ग्राम की जूलरी के बदले आपको 18 से 22 कैरेट के बीच की 12 से 15 ग्राम की जूलरी ही मिल पाएगी.
देना पड़ता है कैपिटल गेन टैक्स
जूलरी बेचने पर आपको Capital Gains Tax भी देना पड़ सकता है, जिससे मिलने वाली रकम और घट सकती है.
गोल्ड में कहां करें निवेश
गोल्ड जूलरी बेचने पर कटौतियों को देखते हुए Gold Bars और coins एक बेहतर निवेश विकल्प हैं. इनमें Making Charges नहीं होते और बिक्री के समय कटौतियां भी कम होती हैं. अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो investment gold और ornamental gold के अंतर को जरूर समझें. गोल्ड में निवेश के लिए Gold Coins, ETFs, या digital gold का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Latest Stories

कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान को पीछे छोड़ा, 120 करोड़ रुपये दिया टैक्स

शेयरों में हुए घाटे से बचाएं टैक्स, 31 मार्च तक मौका, जानें कैसे और कितने तक का मिल सकता है फायदा?

अपनी CTC से समझें कितनी इनकम पर लगेगा जीरो टैक्स; रिजीम चुनने से पहले जान लें 12,15,17 लाख सैलरी का फॉर्मूला
