Gold-Silver V/s Share Market V/s FD: 2024 ने दिया सरप्राइज, जानें कौन रहा रिटर्न का असली किंग

साल 2024 निवेशकों के लिए भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ जहां सेंसेक्स और निफ्टी ने सितंबर में लगातार कई दिन तक नए ऑल टाइम हाई लेवल टच किए. वहीं, गोल्ड और सिल्वर भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. दूसरी तरफ बैंकों ने जमा बढ़ाने के लिए FD पर 7-8 फीसदी के बीच ब्याज देकर निवेशकों को आकर्षित किया. जानते हैं, साल के आखिर में गोल्ड-सिल्वर, शेयर मार्केट (Sensex-Nifty) और FD में कौन रिटर्न का असली किंग रहा.

गोल्ड आने वाले साल में भी अच्छा रिटर्न दे सकता है Image Credit: Money9

साल 2024 निवेशकों के लिए भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा. एक तरफ जहां सेंसेक्स और निफ्टी ने सितंबर में लगातार कई दिन तक नए ऑल टाइम हाई लेवल टच किए. वहीं, गोल्ड और सिल्वर भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. दूसरी तरफ बैंकों ने जमा बढ़ाने के लिए FD पर 7-8 फीसदी के बीच ब्याज देकर निवेशकों को आकर्षित किया. जानते हैं, साल के आखिर में गोल्ड-सिल्वर, शेयर मार्केट (Sensex-Nifty) और FD में कौन रिटर्न का असली किंग रहा.

26 सितंबर, 2024 को सेंसेक्स ने 85,978.25 अंक का ऑल टाइम हाई लेवल छुआ. इसी दिन निफ्टी भी 26,277.35 अंक के डे हाई पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद से भारतीय शेयर बाजार में करेक्शन का ऐसा दौर शुरू हुआ कि आज साल के आखिरी दिन सेंसेक्स सितंबर में बने ऑल टाइम हाई से 7,839.24 अंक यानी 9.11 फीसदी नीचे है. वहीं, 52 वीक, यानी 1 साल के लो के लिहाज से देखें, तो 8,137.41 अंक ऊपर है.

सेंसेक्स-निफ्टी का रिटर्न

आमतौर पर शेयर बाजार और खासतौर पर सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न गोल्ड-सिल्वर और FD से ज्यादा रहता है. लेकिन, यह साल इस मामले में चौंकाने वाला रहा है. इस साल अगर ईयर-टू-डेट (YTD) यानी 1 जनवरी, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 के बीच सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न देखेंगे, तो हैरानी होगी. सेंसेक्स ने जहां इस दौरान 8.12 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं निफ्टी ने इस दौरान 8.75% का रिटर्न दिया है. सेंसेक्स 1 जनवरी, 2024 को 72,271.94 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 31 दिसंबर को यह 78,139.01 अंक पर बंद हुआ. इस तरह YTD सेंसेक्स 5,867.07 अंक यानी 8.12% का रिटर्न दे पाया है. इसी तरह निफ्टी 1 जनवरी, 2024 को 21,741.90 अंक पर बंद हुआ. साल के आखिरी दिन 23,644.80 अंक पर बंद हुआ. इस तरह एक साल में 1,902.90 अंक की बढ़त के साथ 8.75% का रिटर्न दिया है.

गोल्ड-सिल्वर का रिटर्न

गोल्ड और सिल्वर ने इस साल डबल डिजिट में रिटर्न दिया है. goldprice.org के मुताबिक इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को भारतीय रुपये में 1 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 5,877 रुपये रही. वहीं, 31 दिसंबर को 7,188 रुपये रही. इस तरह एक साल में भारतीय रुपये के लिहाज से गोल्ड ने 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल गोल्ड के लो और हाई के बीच का फासला देखें, तो यह करीब 29.55 फीसदी का रहा है.

स्रोत : Goldprice.org

सिल्वर ने भी दिया बंपर रिटर्न

silverprice.org के मुताबिक सिल्वर ने भी एक साल में डबल डिजिट में रिटर्न दिया है. इस साल में सिल्वर को लो और हाई के बीच 25 फीसदी का फासला रहा है. सिल्वर का प्रति आउंस लो इस साल 1837 रुपये रहा और हाई 2929 रुपये रहा. इस तरह एक साल में 24.98 फीसदी का उछाल आया है. एक जनवरी, 2024 को दिल्ली में सिल्वर का रेट 78,600 प्रति किलो था, जो 31 दिसंबर को 90,500 रुपये रहा. इस तरह सिल्वर ने 15 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

स्रोत : Silverprice.org

FD का क्या रहा हाल

इस साल लगातार यह उम्मीद की जारी रही कि या तो रिजर्व बैंक ब्याज दरें घटाए, या बैंक जमा पर ब्याज दरें बढ़ाएं. हालांकि, रिजर्व बैंक ने ब्याज दर नहीं घटाई. लेकिन, बैंकों ने अपने जमा रेश्यो को बढ़ाने के लिए FD पर आकर्षक ब्याज देने का ऐलान किया. ज्यादातर बैंकों ने 1 साल के फिक्स डिपोजिट पर 6.60 से 7.25 फीसदी तक रिटर्न दिया. पैसा बाजार के मुताबिक एक साल के फिक्स डिपोजिट पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी ब्याज दर यस बैंक ने ऑफर किया.

रिटर्न का किंग कौन

इस साल जाहिर तौर पर गोल्ड रिटर्न का किंग रहा है, जिसने इंटरनेशनल मार्केट में यूएस डॉलर के लिहाज से 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसके बाद सिल्वर का रिटर्न 20 फीसदी से ज्यादा रहा है. वहीं, भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाए और एक तरह से FD के आसपास का रिटर्न दिया है.

स्रोत : tradingeconomics