लोन ही नहीं, अच्छा क्रेडिट स्कोर नौकरी भी दिला सकता है, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
अच्छा क्रेडिट स्कोर न केवल लोन और क्रेडिट कार्ड पाने में मदद करता है, बल्कि नौकरी पाने, बीमा प्रीमियम में छूट, और कम ब्याज दर जैसे लाभ भी देता है. BFSI सेक्टर में नौकरी के लिए क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण हो रहा है.
अगर आपसे पूछा जाए कि आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर के क्या फायदे हैं, तो आपका जवाब शायद होगा कि इससे लोन मिलने में आसानी होती है. लेकिन अगर आपको बताया जाए कि यह स्कोर आपको नौकरी दिलाने में भी मदद कर सकता है, तो आप चौंक सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे एक अच्छा क्रेडिट स्कोर न केवल वित्तीय लाभ देता है, बल्कि करियर बनाने में भी सहायक होता है. खासकर उनके लिए, जो बैंकिंग, बिजनेस और फाइनेंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
नौकरी पाने में होगा मददगार
अच्छे क्रेडिट स्कोर का उपयोग अब नौकरी के चयन में भी हो रहा है, विशेष रूप से बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (BFSI) सेक्टर में. अहमदाबाद के एक व्यक्ति को उनके अच्छे क्रेडिट स्कोर की वजह से एक प्राइवेट कंपनी ने इंटरव्यू के लिए बुलाया और बाद में उन्हें नौकरी पर रखा गया.
क्रेडिट स्कोर के अन्य लाभ
बीमा प्रीमियम में छूट
बीमा कंपनियां अब क्रेडिट स्कोर के आधार पर प्रीमियम में छूट भी मिल सकती है. अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने वाले ग्राहकों को ऑटो और स्वास्थ्य बीमा में 15% तक की छूट मिल सकती है.
लोन पर कम ब्याज दर
अच्छे क्रेडिट स्कोर से लोन अप्रूवल आसान हो जाता है और ब्याज दर भी अपेक्षाकृत कम होता है. कई मामलों में देखा गया है कि अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर कंपनी पहले से तय ब्याज दर से भी कम पर लोन देती है.
क्रेडिट कार्ड अप्रूवल में फायदा
अच्छे क्रेडिट स्कोर (750+) के कारण प्रीमियम क्रेडिट कार्ड आसानी से स्वीकृत होते हैं. इसके साथ ही, हाई क्रेडिट लिमिट, बेहतर रिवॉर्ड और कभी-कभी कम ब्याज दर जैसे लाभ भी मिलते हैं.
इन तरीकों से सुधारें क्रेडिट स्कोर
- ईएमआई और क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पर भुगतान करें.
- क्रेडिट कार्ड सीमा का 30-40% तक उपयोग करें.
- बार-बार लोन के लिए आवेदन न करें.
- “सेटल” या “राइट-ऑफ” से बचें, क्योंकि इससे क्रेडिट स्कोर नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है.