PPF, NSC सहित लघु बचत योजनाओं की नई ब्‍याज दरों का हुआ ऐलान, जानें कितना मिलेगा ब्‍याज

बहुत से लोग डाकघर बचत योजनाओं में निवेश करते हैं, जिनमें सीनियर सिटीजन योजना और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी कई स्कीमें शामिल हैं. सरकार ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है. यदि आप पहले से इनमें निवेश कर रहे हैं या भविष्य में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि इन योजनाओं पर कितना ब्याज मिलेगा.

डाकघर बचत योजना Image Credit: money9live.com

Post Office Savings Schemes Interest Rates: अगर आप भी डाकघर बचत योजनाओं में निवेश करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार ने फैसला किया है कि छोटी बचत योजनाओं (जैसे PPF, NSC, सीनियर सिटीजन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यानी, अप्रैल से जून 2025 तक ब्याज दरें पहले जैसी ही बनी रहेंगी. इन्हें न तो बढ़ाया गया है और न ही घटाया गया है.

सर्कुलर के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 से छोटी बचत योजनाओं पर निम्नलिखित ब्याज दरें लागू होंगी-नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 7.7 फीसदी, सीनियर सिटीजन योजना (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर 8.2 फीसदी, और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी. ये दरें 1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक प्रभावी रहेंगी. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने 28 मार्च 2025 को एक आधिकारिक नोटिस जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.

अप्रैल-जून 2025 के लिए डाकघर लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें

योजना का नामब्याज दर (फीसदी)
Savings Deposit4.0
1-Year Time Deposit6.9
2-Year Time Deposit7.0
3-Year Time Deposit7.1
5-Year Time Deposit7.5
5-Year Recurring Deposit (RD)6.7
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme)8.2
Monthly Income Account Scheme (MIAS)7.4
National Savings Certificate (NSC)7.7
Public Provident Fund (PPF)7.1
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)7.5
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)8.2
(स्रोत: वित्त मंत्रालय)

यह भी पढ़ें: आपके पास भी है लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड? इन 6 बातों का रखें ध्यान; नहीं होगा बड़ा नुकसान

आखिरी बार कब हुआ था बदलाव

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं की ब्याज दरों में आखिरी बदलाव जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में हुआ था. उस समय सरकार ने 3 साल की टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दरें बढ़ाई थीं. 3 साल की डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दी गई थी. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दी गई थी. बाकी योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.