सरकार ने बढ़ा दी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, DA में 2% का इजाफा, हर महीने कितना अधिक मिलेगा पैसा?
DA Hike: DA Hike: 8वें वेतन आयोग की घोषणा के बाद यह पहली DA बढ़ोतरी है. पिछले साल साल में इस बार सबसे कम बढ़ोतरी हुई है. इस 2 फीसदी के इजाफे के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा, समझ लीजिए.

DA Hike: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 मार्च को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है. 8वें वेतन आयोग के गठन से पहले सरकार ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है. हालांकि, इस बार सिर्फ 2 फीसदी का ही इजाफा हुआ है. DA और DR में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी, जो 1 करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए है.
चूंकि इस बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कम से कम 15-20 दिनों की देरी से हो चुकी है, इसलिए अप्रैल महीने के वेतन और पेंशन में तीन महीने (जनवरी से मार्च 2025) के एरियर के साथ-साथ बढ़ा हुआ डीए भी मिलेगा.
सबसे कम बढ़ोतरी
सरकार आमतौर पर हर साल होली और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले DA में बढ़ोतरी की घोषणा करती है, लेकिन इस बार जनवरी-जून सायकिल की बढ़ोतरी की घोषणा होली त्योहार से पहले नहीं की गई. जहां तक डीए में हुई 2 फीसदी की बढ़ोतरी का सवाल है, तो यह पिछले 7 साल में सबसे कम बढ़ोतरी है. जुलाई 2018 से सरकार हर बार कम से कम 3% या 4% की बढ़ोतरी करती रही है, लेकिन इस बार इसमें केवल 2% की बढ़ोतरी हुई है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
इस 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ही अब DA 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा. पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में भी इतनी ही बढ़ोतरी होगी. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसे अब हर महीने 360 रुपये (18,000 रुपये का 2%) ज्यादा मिलेंगे, यानी सालाना 4,320 रुपये का फायदा होगा. इसी तरह, अगर किसी पेंशनभोगी की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, तो उसे प्रति माह 180 रुपये अधिक मिलेंगे, जो एक साल में 2,160 रुपये बढ़ जाएंगे.
Latest Stories

अगर आप बचाना चाहते हैं पैसे, अप्रैल में करें लें ये 5 काम

इस राज्य की सरकार अपने कर्मचारियों की बढ़ा दी सैलरी, जानें- DA में कितनी हो गई बढ़ोतरी

ITR, TDS, TCS समेत इनकम टैक्स के 11 नियमों में आज से हो गया बदलाव, जानें क्या होगा आपकी जेब पर असर

एंटीबायोटिक से लेकर डायबिटीज की गोली तक ये जरूरी दवाएं हुई महंगी, 900 से ज्यादा मेडिसिन के बढ़ गए दाम



