TCS, Wipro जैसी दिग्गज कंपनियों में सरकार दे रही काम का मौका, दसवीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

युवाओं को इंटर्नशिप का बेहतरीन मौका! नई योजना से आपके रोजगार की राह आसान होगी. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्द होगा शुरू हो जाएगा. इससे पहले जानिए कौन-कौन कर सकता है आवेदन.

इस देश में मिल रहा बिना जॉब ऑफर के जाने का मौका Image Credit: tommy/DigitalVision Vectors/Getty Images

भारत सरकार की नई इंटर्नशिप योजना, जिसे बजट 2024-25 में घोषित किया गया था, की शुरुआत हो चुकी है. इस योजना के तहत देश के 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप के मौके दिए जाएंगे. अब तक 111 कंपनियां इस योजना में भाग लेने के लिए आगे आई हैं जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, इंफोसिस, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, इंडियन ऑयल, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

12 महीने की ट्रेनिंग, 50% आरक्षण के साथ

इस योजना के तहत SC/ST और OBC समुदाय के युवाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा जैसा कि सरकारी नौकरियों में होता है. यह योजना मुख्य रूप से उन 500 कंपनियों के CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड से चलाई जाएगी जिनका पिछले तीन वर्षों में औसत CSR खर्च सबसे अधिक रहा है.

इस योजना का लक्ष्य पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर देना है. 2024-25 में 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप देने के लिए ₹800 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है.

ऑनलाइन पोर्टल से होगी भर्ती

उम्मीदवारों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है. यह पोर्टल 12 अक्टूबर से लाइव हो जाएगा. इस पोर्टल पर उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन होगा और उन्हें उनकी योग्यता और प्राथमिकता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद कंपनियां शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की समीक्षा करके उन्हें इंटर्नशिप के लिए ऑफर लेटर भेजेंगी.

कौन उठा सकता है योजना का लाभ?

इस योजना में 10वीं पास से लेकर 21-24 वर्ष की आयु के युवा आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, IIT, IIM, NLU, CA, CMA, MBBS, BDS और MBA डिग्री धारक इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जिनके परिवार की आय ₹8 लाख सालाना से अधिक है या परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है वे भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को हर महीने ₹5,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिसमें से ₹4,500 सरकार देगी और ₹500 संबंधित कंपनी अपने CSR फंड से देगी. इसके अलावा प्रत्येक इंटर्न को ट्रेनिंग के शुरू होने पर ₹6,000 की एकमुश्त सहायता राशि भी मिलेगी.

इस योजना के तहत ट्रेनिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी और 12 महीने तक चलेगी.