सरकार ने TDS नियमों में किया बड़ा बदलाव, जनवरी 2025 से सैलरीड कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
अब कर्मचारियों पर कटने वाले टैक्स का बोझ कम हो जाएगा, क्योंकि अब नॉन-सैलरी इनकम पर कटे हुए TDS/TCS का लाभ सैलरी पर TDS कटौती करते समय लाभ दिया जाएगा. इसके लिए सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है.
नए साल की शुरुआत से पहले सरकार ने सैलरीड कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. जिसके तहत अब कर्मचारियों पर कटने वाले टैक्स का बोझ कम हो जाएगा, क्योंकि अब नॉन-सैलरी इनकम पर कटे हुए TDS/TCS का लाभ सैलरी पर TDS कटौती करते समय दिया जाएगा. इस बदलाव का मकसद वर्करों के सैलरी पर लगने वाले अतिरिक्त TDS की कटौती को कम करना है, हालांकि इस नियम को सरकार ने 1 अक्टूबर 2024 को लागू कर दिया था, लेकिन तकनीकी बदलावों के कारण इसे पूरी तरह लागू करने में समय लग गया.
1 अक्टूबर 2024 से सरकार ने सैलरीड कर्मचारियों को एक बड़ी राहत देते हुए नया नियम लागू किया था. अब नए साल में जनवरी और मार्च के बीच TDS स्टेटमेंट में यह बदलाव दिखने को मिलेगा.
सैलरीड कर्मचारियों को जनवरी 2025 से मिलेगा फायदा
सैलरीड कर्मचारियों के लिए यह बदलाव राहत लेकर आया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब वर्करों को सामान्य TDS कटौती का लाभ मिलेगा. पहले कर्मचारियों को नॉन-सैलरी इनकम पर TDS/TCS का दोहरा बोझ उठाना पड़ता था. आइए इसे उदाहरण से समझते हैं, जैसे – अगर किसी वर्कर की सैलरी 10 लाख रुपये है और वह दूसरे इनकम से 5 लाख कमाता है. तो पहले उसका जो टीडीएस कटता था, वो पूरे 15 लाख पर, लेकन अब अगर 5 लाख पर पहले ही TDS/TCS कट चुका है, तो उसे 15 लाख रुपये पर TDS काटने से पहले 5 रुपये लाख पर पहले से कटे हुए TDS/TCS का लाभ देंना होगा. जिसकी वजह से कुल TDS कटौती कम हो जाएगी.
कर्मचारियों को मिलेगा राहत
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव से कर्मचारियों को दोहरी टैक्स कटौती से राहत मिलेगी. इससे रिफंड क्लेम करने की प्रक्रिया भी आसान होगी और नकदी प्रवाह की समस्याएं कम होंगी. यह सरकार की टैक्स प्रणाली को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें- क्या है रूल 72, जो आपके निवेश को कर देगा दोगुना?