सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए UPS को किया नोटिफाई, 1 अप्रैल से होगा लागू

मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को 1 अप्रैल 2025 से लागू करने की घोषणा की. यह योजना 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगी. इसमें सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन, न्यूनतम पेंशन और महंगाई राहत जैसे लाभ मिलेंगे. सरकार का योगदान बढ़ाकर 18.5% किया गया है.

यह UPS कैलकुलेटर उन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए है जो UPS के तहत कवर किए गए हैं Image Credit: GettyImages

UPS : केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम(Unified Pension System – UPS) को 1 अप्रैल 2025 से लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस योजना से करीब 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा. यह योजना उन कर्मचारियों पर लागू होगी, जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत आते हैं और इसे चुनते हैं. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दी थी. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) को यूपीएस के संचालन के लिए नियम जारी करने का अधिकार दिया गया है.

एकीकृत पेंशन योजना (UPS) की मुख्य फायदे

मुख्य लाभ

सरकार का योगदान बढ़ा

ये भी पढ़ें-बिना जमीन और ज्यादा निवेश के भी खोल सकते हैं सरकारी पेट्रोल पंप, जानें कैसे काम करता है Coco मॉडल

योग्यता और सेवा अवधि

परिवार के लिए लाभ

यह यूनिफाइड पेंशन स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और मजबूत सेवानिवृत्ति सुनिश्चित करती है. यह योजना 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 24 जनवरी 2025 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया.