HDFC और YES बैंक ने घटाए FD के रेट, जानें अब कौन सा बैंक दे रहा है ज्यादा ब्याज

यस बैंक और एचडीएफसी बैंक द्वारा एफडी ब्याज दरों में कटौती से यह संकेत देती है कि बैंकिंग सेक्टर में इंटरेस्ट रेट ट्रेंड बदल रहा है. यह कदम लिक्विडिटी मैनेजमेंटऔर रेपो रेट नीतियोंसे जुड़ा हो सकता है. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे ब्याज दरों की तुलनाकर सही समय पर लॉन्ग-टर्म एफडीमें निवेश करें, ताकि अधिकतम लाभ मिल सके.

YES बैंक और HDFC बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट्स में कटौती की है. Image Credit:

FD Interest Rate Decrease: हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंक YES बैंक और HDFC बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट में कटौती की है. YES बैंक ने सेलेक्टेड पीरियड्स के लिए FD इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25 फीसदी) की कमी की है, जबकि HDFC बैंक ने दो स्पेशल पीरियड्स के लिए FD रेट घटाई हैं. ये बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गए हैं. बैंकों के इस कदम से संकेत मिलता है कि आने वाले समय में अन्य बैंक भी FD इंटरेस्ट रेट कम कर सकते हैं. अगर आप FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको ताजा इंटरेस्ट रेट की जांच कर लेनी चाहिए.

YES बैंक की नई FD रेट

YES बैंक ने सेलेक्ट पीरियड्स के लिए FD इंटरेस्ट रेटमें 0.25 फीसदी (25 बेसिस पॉइंट्स) की कमी की है. अब बैंक 3.25 फीसदी से 7.75 फीसदी तक की इंटरेस्ट रेट दे रहा है, जबकि पहले यह 3.25 फीसदी से 8 फीसदी थी. बैंक की नई इंटरेस्ट रेट ₹3 करोड़ से कम की FD पर लागू होंगी. YES बैंक में फिलहाल सबसे अधिक इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी मिल रही है, जो 12 महीने से 24 महीने से कम की अवधि वाली FD पर लागू होगी.

नीचे दिया गया चार्ट एफडी ब्याज दरों को सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए है.

अवधि (Tenure)सामान्य नागरिक (Interest Rate % p.a.)वरिष्ठ नागरिक (Interest Rate % p.a.)
7 दिन – 14 दिन3.25%3.75%
15 दिन – 45 दिन3.70%4.20%
46 दिन – 90 दिन4.10%4.60%
91 दिन – 120 दिन4.75%5.25%
121 दिन – 180 दिन5.00%5.50%
181 दिन – 271 दिन6.10%6.60%
272 दिन – 1 वर्ष से कम6.35%6.85%
1 वर्ष7.25%7.75%
1 वर्ष 1 दिन – 18 माह से कम7.50%8.00%
18 माह8.00%8.50%
18 माह – 24 माह से कम7.75%8.25%
24 माह – 36 माह से कम7.25%7.75%
36 माह – 60 माह से कम7.25%8.00%
60 माह7.25%8.00%
60 माह 1 दिन – 120 माह तक7.00%7.75%
सोर्स- बैंक बाजार

HDFC बैंक की नई FD रेट

HDFC बैंक ने दो स्पेशल पीरियड्स के लिए FD इंटरेस्ट रेट में कटौती की है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी हुई है. अब 2 साल 11 महीने से 35 महीने की FD पर इंटरेस्ट रेट 7.35 फीसदी से घटकर 7.00 फीसदी हो गई है, जबकि 4 साल 7 महीने से 55 महीने की FD पर इंटरेस्ट रेट 7.40 फीसदी से घटकर 7.00 फीसदी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- अप्रैल में ही क्यों करना चाहिए PPF में निवेश, इस गणित के पीछे है बड़ी वजह

नीचे दिया गया टेबल HDFC बैंक के 2025 के एफडी ब्याज दरों को सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए है.

अवधि (Tenure)सामान्य नागरिक (Interest Rate % p.a.)वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen Rate % p.a.)
7 – 14 दिन3.00%3.50%
15 – 29 दिन3.00%3.50%
30 – 45 दिन3.50%4.00%
46 – 60 दिन4.50%5.00%
61 – 89 दिन4.50%5.00%
90 दिन – 6 महीने तक4.50%5.00%
6 महीने 1 दिन – 9 महीने तक5.75%6.25%
9 महीने 1 दिन – 1 वर्ष से कम6.00%6.50%
1 वर्ष – 15 महीने से कम6.60%7.10%
15 महीने – 18 महीने से कम7.10%7.60%
18 महीने – 21 महीने से कम7.25%7.75%
21 महीने – 2 वर्ष तक7.00%7.50%
2 वर्ष 1 दिन – 2 वर्ष 11 महीने से कम7.00%7.50%
2 वर्ष 11 महीने – 35 महीने तक7.35%7.85%
2 वर्ष 11 महीने 1 दिन – 3 वर्ष तक7.00%7.50%
3 वर्ष 1 दिन – 4 वर्ष 7 महीने से कम7.00%7.50%
4 वर्ष 7 महीने – 55 महीने तक7.40%7.90%
4 वर्ष 7 महीने 1 दिन – 5 वर्ष तक7.00%7.50%
5 वर्ष 1 दिन – 10 वर्ष तक7.00%7.50%
सोर्स- बैंक बाजार

ये है सबसे ज्यादा एफडी रेट देने वाले बैंक

बैंक का नामसर्वोच्च एफडी दर (%)1-वर्ष एफडी दर (%)3-वर्ष एफडी दर (%)5-वर्ष एफडी दर (%)वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त ब्याज दर (%)
North East Small Finance Bank9.007.009.006.250.50
Unity Small Finance Bank8.607.258.158.150.50
Suryoday Small Finance Bank8.608.258.258.600.50
Shivalik Small Finance Bank8.556.007.506.500.50
Utkarsh Small Finance Bank8.508.008.507.750.60
सोर्स- पैसा बाजार