ये बैंक दे रहा ‘लाइफटाइम फ्री’ क्रेडिट कार्ड, जानें कब तक उठा सकते हैं फायदा

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 'लाइफटाइम फ्री' क्रेडिट कार्ड्स का ऑफर शुरू किया है. यह ऑफर 17 दिसंबर 2024 से 16 जनवरी 2025 तक मान्य है. Millennia, Diners Club Privilege, Biz Grow, PIXEL Play, PIXEL Go और Regalia Gold कार्ड्स पर ग्राहकों को बिना किसी चार्ज के लाभ मिलेगा.

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 'लाइफटाइम फ्री' क्रेडिट कार्ड्स का ऑफर शुरू किया है. Image Credit:

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने 17 दिसंबर 2024 से लेकर 16 जनवरी 2025 तक कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स पर ‘लाइफटाइम फ्री’ का ऑफर पेश किया है. इसमें Millennia, Diners Club Privilege, Biz Grow, PIXEL Play, और PIXEL Go क्रेडिट कार्ड्स शामिल हैं. इसके अलावा, HDFC बैंक ने ‘Regalia Gold’ क्रेडिट कार्ड को पहले साल के लिए फ्री देने की भी ऐलान की है.

ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्या करें?

इस ऑफर का लाभ केवल HDFC बैंक के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अप्लाई करने पर ही मिलेगा. कस्टमर 16 जनवरी 2025 तक इन कार्ड्स को बिना किसी वार्षिक चार्ज के प्राप्त कर सकते हैं.

कौन से कार्ड्स पर मिल रहा है ऑफर?

  1. Millennia क्रेडिट कार्ड: यह कार्ड ₹35,000 महीने की आय वाले कर्मचारियों और ₹6 लाख सालाना आय वाले सेल्फ इंम्पोयड पर्सन को मिलता है. इसका सालाना चार्ज ₹1000 है, जो ₹1 लाख सालाना खर्च करने पर माफ किया जा सकता है.
  2. Diners Club Privilege: इस कार्ड का चार्ज भी ₹1000 है, लेकिन यह चार्ज ₹3 लाख सालाना खर्च करने पर माफ होता है. यह कार्ड भी ₹35,000 महीने की आय वाले कर्मचारियों और ₹6 लाख आय वाले सेल्फ इंम्पोयड पर्सन के लिए है.
  3. Biz Grow: यह कार्ड सेल्फ इंम्पोयड पर्सन को दिया जाता है, जो ₹6 लाख सालाना आय रखते हैं. इस कार्ड का चार्ज ₹500 है, जिसे ₹1 लाख सालाना खर्च करने पर माफ किया जा सकता है.
  4. PIXEL Play: यह कार्ड ₹25,000 महीने की आय वाले कर्मचारियों और ₹6 लाख सालाना आय वाले कार्ड सेल्फ इंम्पोयड पर्सन को दिया जाता है. इसका चार्ज ₹500 है, जो ₹1 लाख खर्च करने पर माफ हो सकता है.
  5. PIXEL Go: इसका चार्ज ₹250 है, जो ₹50,000 सालाना खर्च करने पर माफ हो जाता है. यह कार्ड ₹8,000 महीने की आय वाले व्यक्तियों को दिया जाता है.

क्रेडिट कार्ड्स के फायदे और रिवॉर्ड्स