SBI से लेकर HDFC बैंक ने सस्ता कर दिया लोन, जान लें लेटेस्ट इंट्रेस्ट रेट

अप्रैल 2025 में किन बैंकों ने अपने MCLR को कम कर लिया है या फिर उसी लेवल पर बनाए रखा हैं. ये रेट जानना जरूरी है क्योंकि ये सीधे तौर पर आपके होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरों को प्रभावित करता है.

किस बैंक ने घटाई MCLR रेट Image Credit: Money9live/Canva

MCLR Rates April: पिछली दो बार से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटाया है जिसके बाद बैंक भी ब्याज दरों में कटौती करते हैं. यहां आपको यही बताएंगे कि अप्रैल 2025 में किन बैंकों ने अपने MCLR (Marginal Cost of Funds-based Lending Rates) को कम कर लिया है या फिर उसी लेवल पर बनाए रखा हैं. ये रेट जानना जरूरी है क्योंकि ये सीधे तौर पर आपके होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरों को प्रभावित करता है.

MCLR होता क्या है?

MCLR वो बेस रेट है जिस पर बैंक अपने फ्लोटिंग-रेट लोन की ब्याज दर तय करते हैं. यानी लोन पर ब्याज दर तय करते हैं. अगर MCLR घटती है, तो आपके लोन की EMI कम हो सकती है, अगर बढ़ती है तो आपकी EMI भी बढ़ेगी.

Bank of Baroda

कोई बदलाव नहीं किया गया

क्रम संख्याMCLR12.04.2025 से लागू है MCLR (%)
1ओवरनाइट MCLR8.15
21 महिने के लिए MCLR8.35
33 महिने के लिए MCLR8.55
46 महिने के लिए MCLR8.80
51 साल के लिए MCLR9.00

HDFC Bank

HDFC बैंक ने अपने सभी टेन्योर के लिए MCLR में 0.10% की कटौती की है

टेनरMCLR
ओवरनाइट9.10%
1 महीना9.10%
3 महीने9.20%
6 महीने9.30%
1 साल9.30%
2 साल9.30%
3 साल9.35%

    Canara Bank

    कोई बदलाव नहीं किया गया

    टेनर / TenorMCLR दर / MCLR Rate
    ओवरनाइट8.30%
    1 महीने के लिए8.35%
    3 महीने के लिए8.55%
    6 महीने के लिए8.90%
    1 साल के लिए9.10%
    2 साल के लिए9.25%
    3 साल के लिए9.30%

    Bank of India

    BOI ने भी MCLR में कोई बदलाव नहीं किया

    क्रम संख्याटेनर01.04.2025 से प्रभावी MCLR रेट
    1ओवरनाइट MCLR8.25%
    21 महीने के लिए MCLR8.45%
    33 महीने के लिए MCLR8.60%
    46 महीने के लिए MCLR8.85%
    51 साल के लिए MCLR9.05%
    63 साल के लिए MCLR9.20%

    SBI (State Bank of India)

    MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया. लेकिन 15 अप्रैल 2025 से SBI RLLR (रिपो लिंक्ड लेंडिंग रेट) को 8.25% (25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती) कर दिया है. EBLR (एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट) 8.65% (25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती). ये रेट भी आपकी EMI पर असर डालेंगी.

    टेनरपिछली MCLR रेट (%)संशोधित MCLR रेट (%)
    ओवरनाइट8.208.20
    1 महीना8.208.20
    3 महीने8.558.55
    6 महीने8.908.90
    1 साल9.009.00
    2 साल9.059.05
    3 साल9.109.10