HDFC ने बचत खातों की दरों में की बड़ी कटौती, अब केवल 2.75% मिलेगा ब्याज, प्राइवेट में सबसे कम
भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है. अब बचत खाते पर ब्याज केवल 2.75 फीसदी मिलेगा. यह पहले 3 फीसदी था. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी अपना रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया है.

HDFC BANK: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है. अब बचत खाते पर ब्याज केवल 2.75 फीसदी मिलेगा. यह पहले 3 फीसदी था. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी अपना रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया है. बैंक अपनी लागत कम करना चाहता है और मुनाफा बचाना चाहता है. इससे बैंक हर साल करीब 1,500 करोड़ रुपए की बचत कर पाएगा.
14 सालों में कभी नहीं हुआ था कोई बदलाव
किसी भी प्राइवेट बैंक में ये रिटर्न बहुत ही कम है. HDFC बैंक ने पिछले 14 सालों में कभी भी बचत खाते की ब्याज दर नहीं बढ़ाई. साल 2011 में यह ब्याज दर 4 फीसदी थी. धीरे-धीरे इसे कम किया गया. अब लोग बचत खाते को सिर्फ पैसों के लेन-देन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. ज्यादा ब्याज पाने के लिए लोग अब पैसे फिक्स डिपॉजिट (FD) में लगा रहे हैं.
HDFC बैंक और अन्य बैंकों की बचत खाते और फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें इस प्रकार है-
बैंक का नाम | बचत खाते की नई ब्याज दर | बचत खाते की पुरानी ब्याज दर | FD ब्याज दर में बदलाव (PA) | लागू तारीख |
---|---|---|---|---|
HDFC बैंक | 2.75% | 3.00% | 0.35% से 0.40% की कटौती | 1 अप्रैल 2025 |
SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) | 2.70% (2022 से) | 2.75% (2020 में) | 3.50% से 7.25% | – |
बंधन बैंक | 3.00% – 5.00% | 6.00% | 3.00-8.05% | – |
यस बैंक | 3.00% | – | – | – |
फिक्स डिपॉजिट का क्या है हाल
बैंक को फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देना पड़ता है. वहीं बचत खाते पर कम. इसलिए बैंक कोशिश करता है कि बचत खाते की दर बहुत ज्यादा ना हो. कोरोना महामारी के समय साल 2020 में SBI ने भी बचत खाते की ब्याज दर घटाकर 2.75 फीसदी कर दी थी और फिर 2022 में 2.7 फीसदी कर दी.
इन बैंकों ने भी घटाई दरें
HDFC बैंक ने अप्रैल 1 से अपनी फिक्स डिपॉजिट की दरों में भी 0.35 फीसदी से 0.40 फीसदी की कटौती की है. अन्य बैंक भी यही कर रहे हैं. जैसे Yes Bank ने भी FD दरें घटाई हैं. Bandhan Bank ने बचत खाते की ब्याज दर 6 फीसदी से घटाकर अब 3 फीसदी से 5 फीसदी के बीच कर दी है. Bajaj Finance ने भी लंबी अवधि की FD दर 0.25 फीसदी घटाई है.
Latest Stories

क्या आपको भी मिला है इस साल कम इनकम टैक्स रिफंड? जानें- क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह

SBI से लेकर HDFC बैंक ने सस्ता कर दिया लोन, जान लें लेटेस्ट इंट्रेस्ट रेट

घर खरीदारों को बड़ी राहत, एक्सचेंज के बदले मिले फ्लैट पर नहीं देना होगा टैक्स, ITAT का फैसला
