HDFC ने बचत खातों की दरों में की बड़ी कटौती, अब केवल 2.75% मिलेगा ब्याज, प्राइवेट में सबसे कम

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है. अब बचत खाते पर ब्याज केवल 2.75 फीसदी मिलेगा. यह पहले 3 फीसदी था. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी अपना रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया है.

HDFC BANK Image Credit: tv9 bharatvarsh

HDFC BANK: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है. अब बचत खाते पर ब्याज केवल 2.75 फीसदी मिलेगा. यह पहले 3 फीसदी था. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी अपना रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया है. बैंक अपनी लागत कम करना चाहता है और मुनाफा बचाना चाहता है. इससे बैंक हर साल करीब 1,500 करोड़ रुपए की बचत कर पाएगा.

14 सालों में कभी नहीं हुआ था कोई बदलाव

किसी भी प्राइवेट बैंक में ये रिटर्न बहुत ही कम है. HDFC बैंक ने पिछले 14 सालों में कभी भी बचत खाते की ब्याज दर नहीं बढ़ाई. साल 2011 में यह ब्याज दर 4 फीसदी थी. धीरे-धीरे इसे कम किया गया. अब लोग बचत खाते को सिर्फ पैसों के लेन-देन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. ज्यादा ब्याज पाने के लिए लोग अब पैसे फिक्स डिपॉजिट (FD) में लगा रहे हैं.

HDFC बैंक और अन्य बैंकों की बचत खाते और फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें इस प्रकार है-

बैंक का नामबचत खाते की नई ब्याज दरबचत खाते की पुरानी ब्याज दरFD ब्याज दर में बदलाव (PA)लागू तारीख
HDFC बैंक2.75%3.00%0.35% से 0.40% की कटौती1 अप्रैल 2025
SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)2.70% (2022 से)2.75% (2020 में)3.50% से 7.25%
बंधन बैंक3.00% – 5.00%6.00%3.00-8.05%
यस बैंक3.00%

फिक्स डिपॉजिट का क्या है हाल

बैंक को फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देना पड़ता है. वहीं बचत खाते पर कम. इसलिए बैंक कोशिश करता है कि बचत खाते की दर बहुत ज्यादा ना हो. कोरोना महामारी के समय साल 2020 में SBI ने भी बचत खाते की ब्याज दर घटाकर 2.75 फीसदी कर दी थी और फिर 2022 में 2.7 फीसदी कर दी.

इन बैंकों ने भी घटाई दरें

HDFC बैंक ने अप्रैल 1 से अपनी फिक्स डिपॉजिट की दरों में भी 0.35 फीसदी से 0.40 फीसदी की कटौती की है. अन्य बैंक भी यही कर रहे हैं. जैसे Yes Bank ने भी FD दरें घटाई हैं. Bandhan Bank ने बचत खाते की ब्याज दर 6 फीसदी से घटाकर अब 3 फीसदी से 5 फीसदी के बीच कर दी है. Bajaj Finance ने भी लंबी अवधि की FD दर 0.25 फीसदी घटाई है.