क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की जोरदार ट्रिक्स, बच सकता है एनुअल चार्ज और रिवॉर्ड्स की रहेगी भरमार

Credit Card Use Tricks: आपको सही क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए, ताकी जब आप इसका इस्तेमाल करें, तो रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिले. लेकिन सुनिश्चित करें कि इन क्रेडिट कार्डों पर वार्षिक शुल्क अधिक न हो. वेलकम गिफ्ट्स के रूप में भी रिवार्ड प्वाइंट्स मिलता है.

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट. Image Credit: Freepik

Credit Card Use Tricks: आज के समय में देश के एक बड़े तबके लिए क्रेडिट कार्ड एक जरूरी पेमेंट इंस्ट्रूमेंट बन गया है. लोग जमकर क्रेडिट का इस्तेमाल शॉपिंग से लेकर ट्रैवल तक के लिए कर रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लोग क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करते समय अनुशासन नहीं बरतते हैं, इस वजह वे कर्ज के जाल में भी फंस जाते हैं. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए SBI ने कुछ टिप्स दिए हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप रिवॉर्डस के साथ इसे यूज करने के तरीके को भी समझ सकते हैं.

लाइफस्टाइल बेस्ड खर्च

सबसे पहले आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड चुनना चाहिए, जो आपकी जरूरतों के अनुरूप हो. अगर अधिक ट्रैवल करते हैं, तो ऐसे कार्ड चुनें, जो इस तरह के खर्च पर बेहतरीन रिवॉर्ड्स ऑफर करते हों. अगर आपके रोजाना के खर्च में फ्यूल शामिल है, तो आप फ्यूल सरचार्ज छूट जैसे कार्ट चुन सकते हैं. SBI इस तरह के कार्ड ऑफर करता है. घूमने वाले यात्रियों के लिए सिंगापुर एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप क्रिसफ्लायर SBI कार्ड जैसे ट्रैवल माइल्स ऑफर करने वाले को-ब्रांडेड एयरलाइन या होटल कार्ड चुन सकते हैं. फ्यूल के लिए BPCL-SBI कार्ड ऑक्टेन जैसे फ्यूल सरचार्ज छूट या ट्रैवल खर्च पर कैशबैक वाले क्रेडिट कार्ड चुनें.

यह भी पढ़ें: शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन इनकम पर मिलेगा रिबेट, CIT ने 87A के तहत क्लेम करने की मंजूरी दी

कैटेगरी बेस्ड खर्च

ज्यादातर क्रेडट कार्ड स्पेशल कैटेगरी, जैसे- फूड, किराने का सामान या एंटरटेनमेंट के लिए हाई रिवॉर्ड्स ऑफर करते हैं. इसलिए आप सबसे अधिक कहां खर्च करते हैं, उसी हिसाब से क्रेडिट कार्ड चुनें औैर खर्च करें. सिंपलीक्लिक SBI कार्ड जैसे कुछ क्रेडिट कार्ड स्पेशल पार्टनर्स के साथ ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना अधिक रिवार्ड्स ऑफर करते हैं.

रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल

अगर आप तय समय पर रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उसकी वैल्यू कम हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप समय पर अपने प्वाइंट्स या कैशबैक बैलेंस का इस्तेमाल करें. अपने रिवॉर्ड्स को हमेशा ट्रैक करते रहें.
2025 में कई क्रेडिट कार्ड बिलों के पेमेंट करने जैसे डायनमिक भुनाने का ऑप्शन प्रदान करते हैं.

चार्ज और फीस से बचें

जब आप क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स और कैशबैक का जमकर फायदा उठाते हैं, तो अनुशासन जरूरी है और समय पर अपने आउटस्टैंडिंग बिल का भुगतान अवश्य करें. इस तरह आप अतिरिक्त पेमेंट शुल्क से बच सकते हैं. साथ एनुअल फीस पर भी नजर रखें. अगर आप कुछ खर्च की लिमिट को पूरा करते हैं, तो कई बार एनुअल फीस माफ हो जाता है.

गिफ्ट वाउचर

कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पहले कुछ महीनों के भीतर स्पेशल खर्च लिमिट को पूरा करने पर वेलकम गिफ्ट्स के रूप में रिवार्ड प्वाइंट्स ऑफर करते हैं. जैसे- सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड ऑरम कार्डधारकों को वेलकम गिफ्ट के रूप में 40,000 रिवार्डस प्वाइंट्स ऑफर करता है.