क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले ये गलती बिल्कुल न करें, वरना पछताना पड़ेगा!

क्रेडिट कार्ड बंद करना आसान लग सकता है, लेकिन यह कदम आपके क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल हेल्थ पर असर डाल सकता है. जानिए इसे बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: Kawee Srital-on/Getty Images Creative

क्रेडिट कार्ड बंद करना बेहद सिंपल स्टेप लग सकता है लेकिन क्या आपको मालूम है इसका असर सिधा आपके क्रेडिट स्कोर पर होता है. अगर आप अपनी फाइनेंशियर स्टेटस को बेहतर बनाना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले इससे जुड़े सभी पहलुओं को समझना जरूरी है.

क्रेडिट कार्ड बंद करने से कैसे प्रभावित होता है क्रेडिट स्कोर

  1. क्रेडिट उपयोग अनुपात

Credit Utilisation Ratio आपके इस्तेमाल किए गए क्रेडिट और उपलब्ध क्रेडिट का अनुपात है. जब आप एक क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं तो मौजूदा क्रेडिट कम हो जाता है, जिससे आपका क्रेडिट उपयोग अनुपात बढ़ सकता है. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

  1. क्रेडिट की औसत आयु

आपके क्रेडिट खातों की आयु भी आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करती है. अगर आप एक पुराना क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं तो यह आपके क्रेडिट हिस्ट्री की औसत आयु को घटा सकता है, जिससे क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है.

  1. क्रेडिट मिक्स

क्रेडिट मिक्स आपके पास मौजूद विभिन्न क्रेडिट खातों का मिक्स है. जैसे क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन आदि. अगर आप एक क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं तो यह आपके क्रेडिट मिक्स को कम कर सकता है जिससे स्कोर पर असर पड़ सकता है.

कब क्रेडिट कार्ड बंद करें?

क्रेडिट कार्ड बंद करना एक सोच-समझकर लिया गया निर्णय होना चाहिए. ये कुछ स्थितियां जब क्रेडिट कार्ड बंद करना फायदेमंद हो सकता है:

यह भी पढ़ें: बनें निवेश के महारथी, तुरंत अपनाएं वॉरन बफे के ये 6 मंत्र; भर कर कमाएंगे मुनाफा!

बिना नुकसान के क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें?