पर्सनल लोन का खर्च बढ़ा देती है प्रोसेसिंग फीस? जानिए ये 6 प्रमुख बैंक कितना लेते हैं शुल्‍क

पर्सनल लोन में बैंक प्रॉसेसिंग शुल्क भी वसूलते हैं, जो आपके पर्सनल लोन की राशि का एक निश्चित प्रतिशत होता है. आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख बैंक पर्सनल लोन देते समय कितना प्रॉसेसिंग शुल्क वसूलते हैं.

पर्सनल लोन Image Credit: @Tv9

आज के समय में पर्सनल लोन पैसे उधार लेने का एक आसान विकल्प बन गया है. जब भी हमें पैसों की जरूरत होती है, हम अपने नजदीकी बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं. बैंक हमें इंटरेस्ट पर पैसा देती है, लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट के अलावा भी कई चार्ज वसूलती है, जो आपके लोन का खर्च बढ़ा देता है? इनमें से एक प्रमुख चार्ज है प्रोसेसिंग फीस, जो हर बैंक में अलग-अलग होती है. आइए जानते हैं भारत के 6 प्रमुख बैंकों की पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस कितनी है.

इन बैंकों की प्रोसेसिंग फीस

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर कुल लोन अमाउंट का 0.5% से 2.50% प्रोसेसिंग फीस वसूलता है. इसके अलावा, इसमें GST चार्ज भी जोड़ा जाता है.

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पर 2% से 3% प्रोसेसिंग चार्ज लेता है. उदाहरण के लिए, यदि आपने 1 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया है, तो आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में 2,000 से 3,000 रुपये तक चुकाने होंगे.

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पर कुल लोन राशि का लगभग 6% प्रोसेसिंग फीस लेता है.

SBI (State Bank of India)

एसबीआई बैंक पर्सनल लोन पर 1% से 1.5% प्रोसेसिंग शुल्क वसूलता है.

Axis Bank

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन पर 2% से अधिक प्रोसेसिंग फीस वसूलता है, जिसमें GST चार्ज भी शामिल है.

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन पर 1% से अधिक प्रोसेसिंग फीस लेता है.

पर्सनल लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

अपनी जरूरतों के अनुसार लोन लें: जितना जरूरी हो, उतना ही लोन लें।

  1. क्रेडिट स्कोर चेक करें: लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरूर जांचें.
  2. बैंकों और लेंडर्स की तुलना करें: अलग-अलग बैंकों के इंटरेस्ट रेट और चार्ज की तुलना करें.
  3. सभी शुल्क की जानकारी लें: आवेदन शुल्क, प्रोसेसिंग शुल्क, और प्रीपेमेंट पेनाल्टी के बारे में पहले से जानकारी लें.
  4. मंथली EMI कैलकुलेट करें: सुनिश्चित करें कि आपकी मासिक किश्त आपके बजट में फिट हो.
  5. नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें: लोन के सभी नियम और शर्तों को समझकर ही आवेदन करें.

इसे भी पढ़ें- पर्सलन लोन एग्रीमेंट पर साइन से पहले जान लें ये 7 बातें, नहीं तो बाद में पछताएंगे