IPL में Dream11 और My11Circle से कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, अभी से जान लें नियम
आईपीएल में Dream11 और My11Circle से कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगता है. इनकम टैक्स की धारा 115BB के तहत यह टैक्स काटा जाता है, और TDS भी लागू होता है. फैंटेसी ऐप्स पर जीती गई राशि चाहे कैश हो या वाउचर, उसकी मार्केट वैल्यू पर टैक्स लगता है.फैंटेसी ऐप्स में यूजर किसी भी मैच के लिए अपनी टीम बनाते हैं और एंट्री फीस देकर ऐप के द्वारा संचालित प्राइज पूल में हिस्सा लेते हैं.

IPL Dream11 My11Circle: कल, शनिवार 22 मार्च से आईपीएल शुरू हो जाएगा. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ईडेन गार्डन में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के साथ-साथ फैंटेसी ऐप्स के यूजर्स भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये यूजर्स हर मैच पर अपनी टीम बनाते हैं और पैसा लगाते हैं, उम्मीद करते हैं कि उनकी टीम जीते और वे करोड़पति बन जाएं. आईपीएल के दौरान कई फैंटेसी ऐप्स ने अपने इनाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Dream11 और My11Circle जैसे ऐप्स पर कमाई करने पर कितना टैक्स देना होता है? आइए फैंटेसी ऐप्स से कमाई पर टैक्स और उससे जुड़े नियमों के बारे में जानते हैं .
कितना लगता है टैक्स?
फैंटेसी ऐप्स पर इनाम जीतने पर इनकम टैक्स की धारा 115BB के तहत 30 फीसदी टैक्स काटा जाता है. इसमें वास्तविक जीत के साथ-साथ ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर दिए जाने वाले बोनस, रेफरल और प्रोत्साहन आदि भी शामिल किया जाता है. इसके अलावा, जीत की राशि पर पेमेंट से पहले धारा 194BA के तहत टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) भी काटा जाता है. यह नियम स्किल-बेस्ड सभी ऑनलाइन गेम्स पर लागू होते हैं. चाहे इनाम सिक्कों, कूपन, वाउचर या किसी माल के रूप में हो, टैक्स उसकी मार्केट वैल्यू के आधार पर काटा जाता है. उदाहरण के लिए, यदि आप 10 लाख रुपये जीतते हैं, तो उस पर पहले 30 प्रतिशत टैक्स कटेगा, यानी 3 लाख रुपये सरकार को जाएंगे और आपको 7 लाख रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- ये 7 ट्रांजेक्शन देते हैं इनकम टैक्स नोटिस को न्यौता, क्रेडिट कार्ड, शेयर बाजार से लेकर इन पर होती है नजर
क्या होते हैं फैंटेसी ऐप्स?
फैंटेसी ऐप्स में यूजर किसी भी मैच के लिए अपनी टीम बनाते हैं और एंट्री फीस देकर ऐप के द्वारा संचालित प्राइज पूल में हिस्सा लेते हैं. इसमें अन्य यूजर्स भी अपनी टीम बनाते हैं और एंट्री फीस जमा करते हैं. यही एंट्री फीस फैंटेसी ऐप्स की कमाई होती है, जिससे वे विभिन्न प्राइज पूल बनाते हैं. इन प्राइज पूल्स की राशि हजारों से लेकर करोड़ों तक हो सकती है. फैंटेसी एप्स भी ऑनलाइन गेमिंग एप के कैटेगरी में आते हैं.
Disclaimer: Money9live आपको किसी भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप या फैंटेसी ऐप पर पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है. यहां केवल जानकारी दी गई है.
Latest Stories

HDFC बैंक ने लॉन्च की एम्बेसी फिक्स्ड डिपॉजिट, आम नगारिक नहीं… सिर्फ ऐसे लोग कर सकेंगे निवेश

DA hike पर फिर टला फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को अब कब मिलेगी Good News?

IPL में घर बैठे यहां से कर सकते हैं कमाई, जानें कैसे
