कांबली, गांगुली, युवराज और अश्विन की पेंशन पर कितना लगेगा टैक्स; जानें किस पर ज्यादा बोझ

BCCI रिटायर्ड क्रिकेटरों को उनके टेस्ट मैचों की संख्या के आधार पर पेंशन देती है, जो 30,000 रुपय से लेकर के 70,000 रुपये तक हो सकती है. विनोद कांबली को 30,000 रुपये , युवराज सिंह को रुपये 60,000, और सौरव गांगुली व रविचंद्रन अश्विन को 70,000 रुपये पेंशन मिलती है.पेंशन पर भी सैलरी की तरह ही इनकम टैक्स लगता है. हालांकि, इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80C के तहत, पेंशन प्लान में दिए गए प्रीमियम पर 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है.

BCCI रिटायर्ड क्रिकेटरों को उनके टेस्ट मैचों की संख्या के आधार पर पेंशन देती है. Image Credit: money9live

BCCI Pension: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है.क्रिकेटर अपने करियर के दौरान करोड़ों कमाते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी BCCI उन्हें पेंशन देती है. BCCI की पेंशन योजना कुछ शर्तों पर आधारित है, जैसे खिलाड़ी द्वारा खेले गए मैचों की संख्या. इसी आधार पर पेंशन तय होती है. फिलहाल, टेस्ट खिलाड़ियों को न्यूनतम 30,000 रुपये और अधिकतम 70,000 रुपये पेंशन मिलती है. क्रिकेटरों को मिलने वाली इस पेंशन पर सरकार टैक्स भी लगाती है. आइए जानते हैं कि इन खिलाड़ियों को कितनी पेंशन मिलती है और इस पर टैक्स कैसे कैलकुलेट होता है.

किन खिलाड़ियों को कितनी पेंशन मिलती है?

BCCI की पेंशन योजना के तहत पूर्व क्रिकेटरों को उनके खेले गए टेस्ट मैचों की संख्या के आधार पर मासिक पेंशन मिलती है. उदाहरण के लिए:

इसके अलावा कई अन्य पूर्व खिलाड़ियों को भी पेंशन मिलती है.

क्या पेंशन पर टैक्स लगता है?

पेंशन पर भी सैलरी की तरह ही इनकम टैक्स लगता है. हालांकि, इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 80C के तहत, पेंशन प्लान में दिए गए प्रीमियम पर 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. पेंशन लेने के दो तरीके होते हैं. पहला कम्यूटेड पेंशन (एकमुश्त भुगतान) यह पूरी रकम एक साथ मिलती है और इसका कुछ हिस्सा टैक्स फ्री हो सकता है. दूसरा अनकम्यूटेड पेंशन (नियमित मासिक पेंशन) यह हर महीने मिलती है और पूरी तरह टैक्सेबल होती है.

इनकम टैक्स स्लैब (वित्त वर्ष 2023-24) – नया और पुराना रिजीम

आय वर्ग (₹ में)नया टैक्स रिजीमपुराना टैक्स रिजीम
0 – 2,50,000कर मुक्तकर मुक्त
2,50,001 – 5,00,0005 फीसदी5 फीसदी
5,00,001 – 7,50,00010 फीसदी20 फीसदी
7,50,001 – 10,00,00015 फीसदी20 फीसदी
10,00,001 – 12,50,00020 फीसदी30 फीसदी
12,50,001 – 15,00,00025 फीसदी30 फीसदी
15,00,001 से अधिक30 फीसदी30 फीसदी

क्रिकेटरों की पेंशन पर कितना टैक्स लगता है?

पेंशन पर टैक्स की गणना सैलरी की तरह ही होती है. उदाहरण के लिए:

विनोद कांबली

ये भी पढ़ें- Gold Price: हफ्ते भर में 1.5 फीसदी से ज्यादा सस्ता हुआ गोल्ड, गिरकर 85000 पर पहुंचा सोने का दाम

युवराज सिंह –

रविचंद्रन अश्विन और सौरव गांगुली –