महज 25,000 रुपये के हर महीने SIP से बन सकते हैं आप करोड़पति, जानिए कैसे!

अगर आप हर महीने ₹25,000 की SIP में निवेश करते हैं, तो करोड़पति बनना आपके लिए सपना नहीं बल्कि हकीकत बन सकता है. इस योजना में अनुशासन और धैर्य की जरूरत होती है.

हर महीने SIP से बन सकते हैं आप करोड़पति Image Credit: FreePik

क्या आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं? अगर हां, तो अब इसे सच करने का वक्त आ गया है. 25,000 हजार की सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) हर महीने शुरू करें और देखिए कैसे ये छोटा सा कदम आपको बड़ा फाइनेंशियल फ्यूचर दे सकता है. निवेश की सही रणनीति से आप अपनी जिंदगी में स्थिरता और संपन्नता ला सकते हैं.

कैसे करें निवेश?

यह 70-20-10 का फॉर्मूला निवेशकों को एक बैलेंस्ड पोर्टफोलियो देता है, जो बुल और बियर मार्केट दोनों में अच्छा प्रदर्शन करता है. इस फॉर्मूला के तहत आप अपना पैसा इन तीन फंड्स में बांट सकते हैं:

इन आंकड़ों के आधार पर 25,000 रुपये की SIP से आप अलग अलग तरह का फंड बना सकते हैं. अगर आप पांच साल तक निवेश करते हैं तो आपको 27 लाख रुपये तक हासिल हो सकते हैं वहीं 10 साल में ये आंकड़ा 73 लाख हो जाएगा. लेकिन अगर आप अपने SIP को 15 साल के लिए बरकरार रखते हैं तो ये आपको करोड़पति बना देगा. 15 साल तक बिना गैप लिए अगर निवेश करते हैं तो आप 1.69 करोड़ रुपये की SIP बनाने में सफल रहेंगे.

लॉस- प्रॉफिट बैलेंस

SIP में निवेश आपको लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का फायदा देता है. जैसे-जैसे आपका निवेश बढ़ता है, उस पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़ता है. यह फॉर्मूला आपकी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस का रास्ता आसान बना सकता है.70-20-10 फॉर्मूले के तहत लंबे समय तक निवेश करने से नुकसान की संभावना बहुत कम हो जाती है.