स्टॉक मार्केट के जरिये कैसे करें सॉवरेन गोल्ड में निवेश, जानिए स्टेप बाय स्टेप | how to buy sovereign gold bond through stock market and what is sgb – Money9live
HomePersonal Financehow to buy sovereign gold bond through stock market and what is sgb
स्टॉक मार्केट के जरिये कैसे करें सॉवरेन गोल्ड में निवेश, जानिए स्टेप बाय स्टेप
स्टॉक मार्केट के जरिये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कैसे खरीदा जा सकता है? साथ ही जानिए आखिर एसजीबी होता क्या है?
सोने में कितने तरीके से निवेश किया जा सकता है?सोने के निवेश को काफी सुरक्षित निवेश माना जाता है. लेकिन सवाल उठता है कैसा निवेश. आप फिजिकल गोल्ड ले सकते हैं, ईटीएफ यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेज फंड के जरिये निवेश कर सकते हैं, डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में शेयर मार्केट के जरिये निवेश किया जा सकता है.
1 / 5
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) क्या होता है?ये बॉन्ड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करता है. यह एक सरकारी प्रतिभूति है जिसका मूल्य सोने के ग्राम में होता है. इसे फिजिकल सोने का एक विकल्प भी कह सकते हैं. इस योजना की शुुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी. निवेशक इसे दो तरीके से खरीद सकते हैं. पहला है प्राइमरी मार्केट यानी जब सरकार सब्सक्रिप्शन पीरियड अनाउंस करती है तब खरीदा जा सकता है. दूसरा तरीका सेकेंडरी मार्केट है जिससे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या बीएसई के जरिये खरीदा जाता है. हम आपको दूसरे तरीके यानी स्टॉक मार्केट के जरिये इसे खरीदने का तरीका बताएंगे.
2 / 5
पहला स्टेप: एनएसई और बीएसई के जरिये डिस्काउंटेड या हाई यील्डिंग एसजीबी का चुनाव करें. हाई यील्डिंग यानी वो बॉन्ड जो अधिक ब्याज देती है.
3 / 5
दूसरा स्टेप: अपने डीमैट अकाउंट में एसजीबी वाले स्क्रिप कोड का नंबर डाल कर ऑर्डर प्लेस कर दें. स्क्रिप कोड भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर किसी शेयर का प्रतिनिधित्व करता है.
4 / 5
तीसरा स्टेप: बस, ऑर्डर प्लेस होने के एक दिन के अंदर ही आपका बॉन्ड आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.