आ गया नए टैक्स छूट का कैलकुलेटर, बस सैलरी डालें और फट से पता करें टैक्स देनदारी
Income Tax Calculator New Tax Regime: सरकार ने Budget 2025 के जरिये मिडिल क्लास को इनकम टैक्स का तोहफा दे ही दिया है जिस पर सबकी नजर टिकी हुई थी. वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को सीधे 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है.

Income Tax Calculator Tool: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 को सदन के समक्ष पेश कर दिया है. सरकार ने आखिरकार मिडिल क्लास को इनकम टैक्स का तोहफा दे ही दिया है जिस पर सबकी नजर टिकी हुई थी. वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को सीधे 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है.
साथ ही 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी बरकरार रखा है. इस ऐलान के बाद अपनी इनकम पर लगने वाले टैक्स की चिंता लोगों के भीतर बढ़ गई है. हम आपके काम को आसान करते हुए इस इनकम टैक्स की गणित को आसान कर देते हैं.
ऐसे करें इनकम टैक्स का कैलकुलेशन
नए इनकम टैक्स कैलकुलेटर की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि नए टैक्स स्लैब के जरिये आपको कितना टैक्स देना पड़ेगा. आपको बस अपना CTC डालना होगा. अगर आप टैक्स स्लैब के अंदर आते हैं तब वह कैलकुलेट होकर आ जाएगा.
क्या है नया टैक्स स्लैब?
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वित्त मंत्रालय ने नया टैक्स स्लैब लागू कर दिया है. स्लैब के आधार पर नीचे दिए गए दर निर्धारित किए गए हैं-

Latest Stories

CBDT ने नोटिफाई किया ITR-3 फॉर्म, जानें- टैक्सपेयर्स के लिए क्या है इसका मतलब; कौन करता है इस्तेमाल?

Crypto Fraud Alert: बायनेंस ने बताया कैसे पहचानें फर्जीवाड़ा, क्यों चुनौती बन रहे क्लोन्ड टोकन?

एसेट एलोकेशन से मोटा फंड बनाने में मिलेगी मदद, रिटायरमेंट प्लानिंग में भी कारगर हैं ये 5 वित्तीय टिप्स
