12 लाख से एक रुपये भी ज्यादा है इनकम, तो बदल जाएगा टैक्स का पूरा कैलकुलेशन, ऐसे भरना होगा TAX

Income Tax Calculator: धारा 87ए के तहत दी जाने वाली टैक्स छूट को भी बढ़ा दिया है. नतीजतन, 12 लाख रुपये तक की नेट इनकम वाले व्यक्तियों को इनकम टैक्स भुगतान से छूट मिलेगी. सरकार की कोशिश अब आम आदमी के हाथ में अधिक पैसा देना की है, जिससे खपत में सुधार आ सके और इकोनॉमी को गति मिले.

कितनी कमाई पर कितना टैक्स? Image Credit: Freepik/Money9live

Income Tax Calculator: आखिरकार सरकार ने मिडिल क्लास को वो तोहफा दे ही दिया, जिसकी उम्मीद उन्हें बजट से थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को सीधे 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया. साथ ही 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी बरकरार रखा है. सरकार की कोशिश अब आम आदमी के हाथ में अधिक पैसा देना की है, जिससे खपत में सुधार आ सके और इकोनॉमी को गति मिले. इनकम टैक्स में हुए इस बदला के बाद, हर कोई अपना टैक्स कैलकुलेट कर रहा है, नए स्लैब में कैलकुलेशन की कहानी थोड़ी बदल गई है. चलिए इसे समझ लेते हैं.

मार्जिनल रिलीफ का मिलता है फायदा

यह सुविधा उन टैक्सपेयर को ध्यान में रख कर दी गई है, जिनकी इनकम जीरो इनकम टैक्स लिमिट से थोड़ी ज्यादा है. इसे ऐसे समझिए, मान लीजिए आपकी इनकम 12.10 लाख रुपये है तो आपकी कुल टैक्स देनदारी 61500 रुपये बनेगी लेकिन मार्जिलन रिलीफ सुविधा के तहत 12 लाख से ऊपर की इनकम पर बनने वाली टैक्स देनदारी और 12 लाख से ऊपर होने वाली कमाई में से, जो कम होगी वह टैक्स के रुप में बनेगी. ऐसे में 12.10 लाख पर 61500 रुपये की टैक्स देनदारी के बदले केवल 10000 रुपये बतौर टैक्स देना होगा. इसे ही मार्जिनल रिलीफ कहा जाता है.

अब 12 लाख रुपये के गिमिक को समझिए

राकेश के एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं और उनकी कमाई 14 लाख रुपये हैं. क्योंकि सरकार ने 12 लाख रुपये तक की कमाई को ही टैक्स फ्री किया है, तो उन्हे अपनी इनकम पर टैक्स भरना होगा. हालांकि, वो 12 लाख रुपये के अलावा 75 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में उनकी 12.75 लाख रुपये की कमाई टैक्स फ्री हो गई, लेकिन क्या उन्हें अब सिर्फ बची हुई रकम 1.25 लाख रुपये पर ही टैक्स देना होगा या फिर किसी और तरीके से इनकम टैक्स को कैलकुलेट किया जाएगा. अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ 1.25 पर ही टैक्स देना होगा, तो आप गलत हैं. दरअसल, जैसे ही आप 12 लाख रुपये की कमाई की लिमिट को पार करते हैं, कैलकुलेशन का पूरा हिसाब किताब बदल जाता है. फाइनेंशियल प्लानर तारेश भाटिया ने Money9live से इनकम टैक्स के नए स्लैब को लेकर बात की.

14 लाख की कमाई पर कितना टैक्स?

14 लाख इनकम है, तो आपका टैक्स पहले 4 लाख रुपये तक 0 फीसदी होगा. इसके बाद 4-8 लाख रुपये के लिए 5 फीसदी के आधार पर 20 हजार रुपये टैक्स बनेगा. फिर 8 से 12 लाख रुपये पर 10 फीसदी के आधार पर 40 हजार रुपये टैक्स बनेगा. इसके बाद 12 से 16 लाख के आधार पर बचे दो लाख रुपये पर आपको 15 फीसदी के आधार 30 हजार रुपये की टैक्स की देनदारी बनेगी. इस तरह कुल 90 हजार रुपये का टैक्स 14 लाख रुपये की सालाना इनकम पर लगेगा. समझने वाली बात यह है कि हर स्लैब पर टैक्स कैलकुलेशन 4 लाख रुपये की इनकम के आधार पर कैलकुलेट होगा.

टैक्स स्लैबटैक्स दरटैक्स कैलकुलेशन
0-4 लाख0 फीसदी0
4-8 लाख5 फीसदी 20,000 रुपये
8-12 लाख10 फीसदी40,000 रुपये
12-16 लाख (बचे दो लाख पर)15 फीसदी30,000 रुपये
टोटल90,000 रुपये

16 लाख रुपये की कमाई पर टैक्स?

16 लाख इनकम है, तो आपका टैक्स पहले 4 लाख रुपये तक 0 फीसदी होगा. इसके बाद 4-8 लाख रुपये के लिए 5 फीसदी के आधार पर 20 हजार रुपये टैक्स बनेगा. फिर 8 से 12 लाख रुपये पर 10 फीसदी के आधार पर 40 हजार रुपये टैक्स बनेगा. इसके बाद 12 से 16 लाख के आधार पर 60 हजार रुपये के टैक्स का भुगतान करना होगा. 1.20 लाख रुपये की देनदारी 16 लाख रुपये की सालाना इनकम बनेगी.

टैक्स स्लैबटैक्स दरटैक्स कैलकुलेशन
0-4 लाख0 फीसदी0
4-8 लाख5 फीसदी20,000 रुपये
8-12 लाख10 फीसदी40,000 रुपये
12-16 लाख15 फीसदी60,000 रुपये
टोटल1.20 लाख रुपये

21 लाख की कमाई पर कितना टैक्स?

21 लाख इनकम है, तो आपका टैक्स पहले 4 लाख रुपये तक 0 फीसदी होगा. इसके बाद 4-8 लाख रुपये के लिए 5 फीसदी के आधार पर 20 हजार रुपये टैक्स बनेगा. फिर 8 से 12 लाख रुपये पर 10 फीसदी के आधार पर 40 हजार रुपये टैक्स बनेगा. इसके बाद 12 से 16 लाख के आधार पर 60 हजार रुपये के टैक्स का भुगतान करना होगा. 16 से 20 लाख रुपये पर 20 फीसदी से आधार पर 80 हजार रुपये टैक्स देना होगा. इसके बाद बचे एक लाख रुपये पर 25 फीसदी के आधार पर 25 हजार रुपये का इनकम टैक्स लगेगा. कुल मिलाकर 21 लाख रुपये की इनकम पर 2.25 लाख रुपये टैक्स भरना होगा.

टैक्स स्लैबटैक्स दरटैक्स कैलकुलेशन
0-4 लाख0 फीसदी0
4-8 लाख5 फीसदी20,000 रुपये
8-12 लाख10 फीसदी40,000 रुपये
12-16 लाख 15 फीसदी60,000 रुपये
16-20 लाख 20 फीसदी80,000 रुपये
20-24 लाख (बचे एक लाख)25 फीसदी25,000 रुपये
टोटल2.25 लाख रुपये

25 लाख की कमाई पर कितना टैक्स?

25 लाख इनकम है, तो आपका टैक्स पहले 4 लाख रुपये तक 0 फीसदी होगा. इसके बाद 4-8 लाख रुपये के लिए 5 फीसदी के आधार पर 20 हजार रुपये टैक्स बनेगा. फिर 8 से 12 लाख रुपये पर 10 फीसदी के आधार पर 40 हजार रुपये टैक्स बनेगा. इसके बाद 12 से 16 लाख के आधार पर 60 हजार रुपये के टैक्स का भुगतान करना होगा. 16 से 20 लाख रुपये पर 20 फीसदी से आधार पर 80 हजार रुपये टैक्स देना होगा. 20 से 24 लाख पर 25 फीसदी की दर से एक लाख रुपये और बचे एक लाख रुपये पर 30 फीसदी की दर से 30 हजार रुपये का टैक्स लगेगा. कुल मिलाकर 25 लाख रुपये की इनकम पर 3.30 लाख रुपये की टैक्स की देनदारी बनेगी.

टैक्स स्लैबटैक्स दरटैक्स कैलकुलेशन
0-4 लाख0 फीसदी0
4-8 लाख5 फीसदी20,000 रुपये
8-12 लाख10 फीसदी40,000 रुपये
12-16 लाख15 फीसदी60,000 रुपये
16-20 लाख20 फीसदी80,000 रुपये
20-24 लाख 25 फीसदी1,00,000 रुपये
24 लाख से ज्यादा (बचे एक लाख पर)30 फीसदी30,000 रुपये
टोटल3.30 लाख रुपये

नोट- इस कैलकुलेशन में 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन को शामिल नहीं किया गया है.