PAN और फॉर्म 26AS से कैसे चेक कर सकते हैं अपना TDS स्टेटस, जानें- सबसे आसान प्रोसेस
How to Check TDS Status: नियमों के आधार पर एक निश्चित प्रतिशत पर कटौती की जाती है. आप अपने पैन कार्ड के जरिए TDS स्टेटस चेक कर सकते हैं. इससे आपको अपना ITR फाइल करने में आसानी होगी. आप आसनी से अपना TDS स्टेटस चेक कर सकते हैं.

How to Check TDS Status: टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) एक टैक्स कलेक्शन सिस्टम है, जो सरकार को एडवांस रूप से टैक्स की एक निश्चित राशि प्राप्त करने में मदद करती है. नियमों के आधार पर एक निश्चित प्रतिशत पर कटौती की जाती है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ऐसे ट्रांजेक्शन की निगरानी करने वाली रेगुलेटरी बॉडी है. टैक्सपेयर्स को अपने TDS का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए. क्योंकि इससे उन्हें अपने टैक्स भुगतान के स्टेटस को जानने और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने में किसी भी समस्या से बचने में मदद मिलती है.
आप अपने पैन कार्ड के जरिए TDS स्टेटस चेक कर सकते हैं
सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद अपना वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें. अगले स्टेज में बढ़ने के लिए ‘प्रोसिड’ पर क्लिक करें. फिर पैन और टैन दर्ज करें. इसके वित्तीय वर्ष, तिमाही और रिटर्न प्रकार चुनें और ‘गो’ पर क्लिक करें.TDS की जानकारी आपको स्क्रीन पर नजर आ जाएगी.
फॉर्म 26AS के जरिए TDS क्रेडिट स्टेटस कैसे चेक करें
- इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं
- टैक्सपेयर को रजिस्टर करना होगा.
- लॉग इन करें और ‘मेरा अकाउंट’ टैब पर जाएं.
- ‘फ़ॉर्म 26AS देखें’ पर क्लिक करें
- वित्तीय वर्ष और PDF फॉर्मेट चुनें.
- फ़ॉर्म डाउनलोड करें.
- फाइल पासवर्ड से सुरक्षित है. यूजर्स को पैन कार्ड में दर्ज जन्म तिथि सबमिट करनी होगी.
इनकम टैक्स फाइलिंग पोर्टल के जरिए TDS स्टेटस कैसे चेक करें
- इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं.
- ‘मेरा अकाउंट’ टैब पर क्लिक करें और ‘फॉर्म 26AS देखें’ चुनें
- आपको TRACES पोर्टल पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
- एसेसमेंट ईयर और फाइल फॉर्मेंट चुनें.
- आपकी TDS डिटेल्स स्क्रीन पर नजर आ जाएगी.
TDS कई तरह की इनकम कैटेगरी जैसे सैलरी, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज, किराया, कमीशन आदि पर लागू होता है. TDS टैक्स चोरी को रोकने में मदद करता है. काटे गए TDS का क्लेम ITR दाखिल करने के बाद टैक्स रिफंड के रूप में किया जा सकता है.
Latest Stories

Gold vs Equity पर एडलवाइस म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट, जानें कौन है मुनाफे के मैदान का असली महारथी?

बच्चे को बनाना है चैंपियन, तो जान लीजिए क्रिकेट-शतरंज-टेनिस की ट्रेनिंग का मंथली खर्च

IndusInd Bank के 4.2 करोड़ कस्टमर, क्या आपका पैसा है सेफ, लोगों ने जमा कर रखी है इतनी रकम
