PAN और फॉर्म 26AS से कैसे चेक कर सकते हैं अपना TDS स्टेटस, जानें- सबसे आसान प्रोसेस

How to Check TDS Status: नियमों के आधार पर एक निश्चित प्रतिशत पर कटौती की जाती है. आप अपने पैन कार्ड के जरिए TDS स्टेटस चेक कर सकते हैं. इससे आपको अपना ITR फाइल करने में आसानी होगी. आप आसनी से अपना TDS स्टेटस चेक कर सकते हैं.

टीडीएस स्टेटस चेक करने का तरीका. Image Credit: Money9live

How to Check TDS Status: टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) एक टैक्स कलेक्शन सिस्टम है, जो सरकार को एडवांस रूप से टैक्स की एक निश्चित राशि प्राप्त करने में मदद करती है. नियमों के आधार पर एक निश्चित प्रतिशत पर कटौती की जाती है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ऐसे ट्रांजेक्शन की निगरानी करने वाली रेगुलेटरी बॉडी है. टैक्सपेयर्स को अपने TDS का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए. क्योंकि इससे उन्हें अपने टैक्स भुगतान के स्टेटस को जानने और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने में किसी भी समस्या से बचने में मदद मिलती है.

आप अपने पैन कार्ड के जरिए TDS स्टेटस चेक कर सकते हैं

सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद अपना वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें. अगले स्टेज में बढ़ने के लिए ‘प्रोसिड’ पर क्लिक करें. फिर पैन और टैन दर्ज करें. इसके वित्तीय वर्ष, तिमाही और रिटर्न प्रकार चुनें और ‘गो’ पर क्लिक करें.TDS की जानकारी आपको स्क्रीन पर नजर आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: IndusInd बैंक में ऐसे चल रहा था FII और DII का खेल, जानें- अब किसके पास है सबसे अधिक हिस्सेदारी

फॉर्म 26AS के जरिए TDS क्रेडिट स्टेटस कैसे चेक करें

इनकम टैक्स फाइलिंग पोर्टल के जरिए TDS स्टेटस कैसे चेक करें

TDS कई तरह की इनकम कैटेगरी जैसे सैलरी, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज, किराया, कमीशन आदि पर लागू होता है. TDS टैक्स चोरी को रोकने में मदद करता है. काटे गए TDS का क्लेम ITR दाखिल करने के बाद टैक्स रिफंड के रूप में किया जा सकता है.