TDS कटा है या नहीं, इन 4 तरीकों से करें चेक; पता चल जाएगा पूरा बही-खाता
TDS एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें भुगतानकर्ता (जैसे employer और bank), भुगतान प्राप्तकर्ता (जैसे employee, investor, या property owner) को भुगतान करते समय तय प्रतिशत में टैक्स काटता है और इसे सरकार के खाते में जमा कर देता है. अब टीडीएस प्रूफ देने का समय आ गया है, ऐसे में हम आपको बताएंगे कि व्यक्ति PAN और Form 26AS के जरिए TDS स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.

टीडीएस स्टेटस कैसे चेक करें
Image Credit: money9live.com
How To Check Tax Deducted at Source (TDS): टीडीएस भारत में Income Tax कलेक्शन की एक महत्वपूर्ण सिस्टम है, जिसे Income Tax Act, 1961 के तहत लागू किया गया है. वित्तीय वर्ष 2025 के लिए टैक्स सेविंग के प्रूफ देने का समय आ गया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपकी इनकम पर टीडीएस कटा है या नहीं. आइए जानते हैं कि PAN Card, Form 26AS, Net Banking Portal, या Income Tax e-Filing Portal के माध्यम से TDS स्टेटस कैसे चेक किया जा सकता है.
PAN Card से कैसे चेक करें TDS स्टेटस
PAN card का उपयोग करके TDS स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले www.tdscpc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें.
- वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद Proceed पर क्लिक करें.
- अब अपना PAN और TAN number दर्ज करें.
- PAN number डालने के बाद Financial Year, Quarter, और Return Type चुनें.
- सभी जानकारी भरने के बाद Go पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
Form 26AS से TDS क्रेडिट कैसे चेक करें
Form 26AS का उपयोग करके TDS क्रेडिट की जांच करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले www.incometax.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट खोलने के बाद register करें (अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो अपने credentials का उपयोग करके log in करें).
- My Account सेक्शन में जाएं.
- View Form 26AS पर क्लिक करें.
- Year और PDF format चुनें.
- इसके बाद download बटन पर क्लिक करें.
- डाउनलोड की गई फाइल को PAN card में दिए गए Date of Birth के माध्यम से खोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये PSU स्टॉक मचा सकता है तहलका ! कंपनी के पास 23,000 करोड़ रुपये का कैपेक्स का प्लान
TDS Central Processing Cell से TDS स्टेटस कैसे चेक करें
TDS Central Processing Cell के माध्यम से TDS स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स अपनाएं:
- TDSCPC portal पर जाएं.
- Taxpayer ऑप्शन पर क्लिक करें.
- View TDS/TCS Certificate का विकल्प चुनें.
- आगे बढ़ने के लिए वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें.
- अब Taxpayer का PAN number और अन्य सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- Go पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका TDS स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
Income Tax e-Filing Portal से TDS स्टेटस कैसे चेक करें
Income Tax e-Filing Portal के माध्यम से TDS स्टेटस चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- www.incometax.gov.in पर जाएं और अपना username व password दर्ज कर log in करें.
- My Account टैब पर क्लिक करें और View Form 26AS का चयन करें.
- Assessment Year और file format चुनें.
- इसके बाद आपका TDS स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
Latest Stories

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! इन चार राज्यों में 2% बढ़ा DA, तीन महीने के एरियर का भी ऐलान

क्या लोन वसूली एजेंट आपके घर या ऑफिस आ सकते हैं? जानिए अपने कानूनी अधिकार

ऐसे खोजें अपने आसपास आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पताल, एक क्लिक में हो जाएगा काम
