TDS कटा है या नहीं, इन 4 तरीकों से करें चेक; पता चल जाएगा पूरा बही-खाता

TDS एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें भुगतानकर्ता (जैसे employer और bank), भुगतान प्राप्तकर्ता (जैसे employee, investor, या property owner) को भुगतान करते समय तय प्रतिशत में टैक्स काटता है और इसे सरकार के खाते में जमा कर देता है. अब टीडीएस प्रूफ देने का समय आ गया है, ऐसे में हम आपको बताएंगे कि व्यक्ति PAN और Form 26AS के जरिए TDS स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.

टीडीएस स्टेटस कैसे चेक करें Image Credit: money9live.com

How To Check Tax Deducted at Source (TDS): टीडीएस भारत में Income Tax कलेक्शन की एक महत्वपूर्ण सिस्टम है, जिसे Income Tax Act, 1961 के तहत लागू किया गया है. वित्तीय वर्ष 2025 के लिए टैक्स सेविंग के प्रूफ देने का समय आ गया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपकी इनकम पर टीडीएस कटा है या नहीं. आइए जानते हैं कि PAN Card, Form 26AS, Net Banking Portal, या Income Tax e-Filing Portal के माध्यम से TDS स्टेटस कैसे चेक किया जा सकता है.

PAN Card से कैसे चेक करें TDS स्टेटस

PAN card का उपयोग करके TDS स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

Form 26AS से TDS क्रेडिट कैसे चेक करें

Form 26AS का उपयोग करके TDS क्रेडिट की जांच करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

यह भी पढ़ें: ये PSU स्टॉक मचा सकता है तहलका ! कंपनी के पास 23,000 करोड़ रुपये का कैपेक्स का प्लान

TDS Central Processing Cell से TDS स्टेटस कैसे चेक करें

TDS Central Processing Cell के माध्यम से TDS स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स अपनाएं:

Income Tax e-Filing Portal से TDS स्टेटस कैसे चेक करें

Income Tax e-Filing Portal के माध्यम से TDS स्टेटस चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स