IPO में नहीं अलॉट हो रहे शेयर? इन तरीकों से बढ़ सकते हैं चांस

प्राइमरी मार्केट में IPO को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है. लेकिन कई बार IPO में बोली लगाने के बाद निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होते हैं. इस खबर में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनको ध्यान में रखकर अगर आप बोली लगाते हैं तब शेयर अलॉट होने की संभावना बढ़ सकती है.

आईपीओ शेयर अलॉटमेंट Image Credit: @Money9live

पिछले कुछ समय से प्राइमरी मार्केट में आने वाली कंपनियों को लेकर निवेशक काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कंपनी आती है लोग बोली लगाते हैं और लिस्टिंग के साथ अच्छी लिस्टिंग गेन का फायदा उठा लेते हैं. हालांकि सभी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को मुनाफा नहीं होता है. कई बार इश्यू में बोली लगाने में निवेशकों को दिक्कत आती है. निवेशक सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे लगाते हैं लेकिन कई बार उन्हें शेयर अलॉट नहीं होते हैं. इस खबर में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनको ध्यान में रखकर आप IPO के लिए बोली लगा सकते हैं.

कई बार कुछ कंपनियों के IPO ओवर सब्सक्राइब हो जाते हैं. लेकिन बोलियों की इस भीड़ में कई बार रिटेल निवेशकों के हाथ कुछ नहीं आता है. ऐसे में उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे उनके अलॉटमेंट की संभावना बढ़ जाती है.

एक लॉट के लिए करें आवेदन

IPO में निवेश करने वाले लोग ‘लॉट’ टर्म से परिचित होंगे. इश्यू जारी करने से पहले सभी कंपनियां एक लॉट साइज तय करती है. एक लॉट में कई शेयर होते हैं. इसी क्रम में, IPO के लिए आवेदन करते वक्त निवेशक को एक ही लॉट के लिए बोली लगानी चाहिए. क्योंकि सिस्टम छोटे आवेदनों को प्राथमिकता देता है.

एक से अधिक डीमैट अकाउंट से अप्लाई करें

IPO के लिए आवेदक को एक से अधिक डीमैट अकाउंट का सहारा लेना चाहिए. इसमें वह अपने परिवार में से किसी के अकाउंट का इस्तेमाल कर सकता है. चूंकि सभी आवेदन अलग-अलग पैन कार्ड से किए जाते हैं.

कट-ऑफ प्राइस का चुनाव करें

IPO में आवेदन करते समय कट-ऑफ प्राइस का विकल्प का चुनाव जरूर करें. यानी आवेदक को प्राइस बैंड के सबसे अधिक  स्तर पर शेयर खरीदने के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसे में शेयर अलॉट होने की उम्मीद रहती है.

लॉस्ट मूवमेंट पर आवेदन करने से बचें

आवेदक को IPO के लिए आखिरी समय का इंतजार नहीं करना चाहिए. कई बार आखिरी समय में अधिक आवेदक होने की वजह से सर्वर में दिक्कत आ जाती है जिससे शेयर अलॉट होने की संभावना कम हो जाती है. इसीलिए IPO खुलने के बाद ही आवेदन कर दें.

तकनीकी गलतियों से बचें

IPO आवेदक को गलत जानकारियों से बचना चाहिए. छोटी सी चूक आपके आवेदन को रिजेक्ट होने का कारण हो सकती है. इसीलिए आवेदक को सही पैन कार्ड का चुनाव करना चाहिए साथ ही बैंक अकाउंट में पर्याप्त पैसे भी रखने चाहिए.