कितनी देर ट्रेन लेट होने पर मिलता है पूरा रिफंड, जान लें पूरा प्रोसेस

अगर आप भी ट्रेन लेट होने पर टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं. तो इससे जुड़े नियम के बारे में जान लेना जरूरी है. आइए समझते हैं क्या है टिकट रिफंड करने का नियम.

कैसे मिलेगा टिकट कैंसिल कराने पर पूरा रिफंड Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

देश में ट्रेन से डेली लाखों लोग यात्रा करते हैं. कई बार ट्रेन लेट हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप अपना टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं तो करा सकते हैं. वह आपका अधिकार है, लेकिन टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड कितना मिलेगा और कितनी देर ट्रेन लेट होने पर पूरा पैसा रिफंड होगा. ये प्रश्न अक्सर दिमाग में आता है. इसी प्रश्न का जवाब देने की कोशिश हम इस आर्टिकल में करेंगे और टिकट रिफंड संबंधी नियमों को समझेंगे.

भारत में रेलवे की व्यवस्था काफी पुरानी और व्यापक है. आज भी काफी लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं. ऐसे में कई बार ठंड में कोहरे की वजह से या सिग्नल की समस्या से लेट हो जाती हैं. अगर आपकी ट्रेन भी लेट है और आप टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं तो कैंसिल करा सकते हैं और टिकट का पूरा रिफंड ले सकते हैं. इसके लिए भारतीय रेलवे की कुछ शर्तें होती हैं. ट्रेन अगर 3 घंटे से ज्यादा लेट है तब ही आप रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं. अगर आपको जिस ट्रेन से यात्रा करनी है. वह 3 घंटे देरी से चल रही है. आप उससे न जाने का मूड बना चुके हैं. तो आप रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको टिकट का पूरा पैसा वापस मिल जाता है. बस इसके लिए आपको टिकट डिपॉजिट रसीद फाइल करनी होगी.

टीडीआर कैसे फाइल करें

टिकट का पूरा पैसा वापस लेने के लिए आपको टीडीआर फाइल करना होता है. TDR फाइल करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर इसे फाइल करना होगा. इसके बाद आपको टिकट का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. हालांकि, इस प्रक्रिया में 90 दिन तक का समय लगता है.


स्टेप बाय स्टेप ऐसे करें टीडीआर फाइल

टीडीआर के बारे में जानकारी होने पर भी कई बार लोग इसको फाइल नहीं कर पाते हैं. आइए समझते हैं क्या है पूरा प्रोसेस.

1. भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. उसके बाद वहां लॉग- इन करना होगा.
3. इसके बाद इंटरफेस पर दिख रहे Services के टैब में File Ticket Deposit Receipt को सेलेक्ट करना होगा.
4. उसके बाद माई ट्रांजेक्शन में जाकर फाइल टीडीआर पर क्लिक करना होगा.
5. इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट रेलवे के पास भेज दी जाएगी.
6. उसके बाद उसी बैंक अकाउंट में आपका रिफंड आ जाएगा, जिससे आपने टिकट किया है.