अपनी पहली सैलरी से करें ये काम, सुकून से बीतेगी जिंदगी तमाम
सबकी जिंदगी में पहली सैलरी का खास महत्व होता है. सब उसे यादगार भी बनाना चाहते हैं. अगर आप भी अपनी सैलरी से कुछ अच्छा करना चाहते हैं जो आपको जीवन भर याद रहे. तो उसके लिए हम कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप अपनी पहली सैलरी को खास बना सकते हैं.
पहली सैलरी…पहली सैलरी होती है. सभी की जिंदगी में पहली तनख्वाह खास होती है. चाहे वह कितनी भी हो. यदि आप भी अपनी पहली सैलरी को यादगार बनाना चाहते हैं तो कुछ प्लान कर सकते हैं, जिससे आपकी पहली सैलरी आपको जीवन भर याद रहेगी. आइए हम आपको कुछ ऐसी बाते बताते हैं, जिनसे आप अपनी पहली सैलरी को खास से और खास बना सकते हैं.
माता पिता को गिफ्ट दें
देखिए अगर आप सबसे पहले अपने जीवन कुछ कमा रहे हैं. तो अपनी माता पिता पर उसका भाग खर्च करना बनता है. इसलिए आप अपनी सैलरी को दो भागों में बांट कर लें. पहला हिस्सा बचत करें और दूसरे हिस्से से मा- बापू के लिए कुछ अच्छा गिफ्ट दें. गिफ्ट अपने हिसाब से ले लें उसमें हम मदद नहीं कर सकते.
निवेश की आदत डालें
सैलरी चाहे जितनी भी मिले आपको बचत करना ही चाहिए. वह बचत आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके कर सकते हैं. गोल्ड मे कर सकते हैं. कहीं भी करें लेकिन बचत करें. क्योंकि बचत की रमक ही आपके जरूरत के समय काम आती है. हम आपको पहली सैलरी से ही बचत करने को इसलिए कह रहें है कि बाद में खर्च बढ़ने लगते है.आप इस महीने से करेंगे. उस महीने से जमा करेंगे में ही रह जाते हैं. इसलिए पहली सैलरी से निवेश करने की आदत डालें.
हेल्थ इंश्योरेंस
आपको अपनी सैलरी से हेल्थ इंश्योरेंस जरूर करा लेना चाहिए. हेल्थ संबंधी कब क्या समस्या हो जाए इसके बारे में किसी को नहीं पता होता और बीमारी में आपकी सारी पूंजी खत्म हो जाती है. कई बार तो लोग कर्ज में भी डूब जाते हैं. इसलिए अपनी पहली सैलरी से कुछ ही पैसे जमा कर हेल्थ इंश्योरेंस जरूर कराएं.
ये भी करें
अगर आप शुरू से ही आगे का सोच कर चलेंगे तो यह बढ़िया रहेगा. आगे सोचने का मतलब है कि बुढ़ापी या रिटायरमेंट. हम मान के चल रहे हैं कि आपको पहली सैलरी 25 की उम्र तक मिल गई होगी. यह बढ़िया रणनीति यही होगी कि आप अपनी पहली सैलरी से ही रिटायरमेंट के बारे में विचार करने लगें. इसके लिए आप अपनी तनख्वाह का कुछ हिस्सा पीपीएफ स्कीम के तहत निवेश कर सकते हैं.