कैसे बनाए आयुष्मान भारत कार्ड, जानें क्या है पात्रता और कैसे करें अप्लाई
आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. पात्रता SECC-2011 जनगणना के आधार पर तय होती है. योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड जरूरी है, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन बनवाया जा सकता है. इलाज देशभर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त किया जा सकता है.

Ayushman Bharat Yojana: आज की बढ़ती महंगाई के समय में गरीब और कमजोर परिवारों के लिए मेडिकल खर्चों को उठाना और पूरा करना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में भारत सरकार द्वारा लोगों को हेल्थ खर्चों से राहत देने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई, जिसे आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता है.
इस योजना के तहत देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य होता है. इसके बाद मेडिकल इमरजेंसी में इस कार्ड को दिखाकर देश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज कराया जा सकता है.
कौन लोग इस योजना के पात्र हैं? (Eligibility for Ayushman Card)
इस योजना का लाभ हर किसी को नहीं मिलता. इसके तहत केवल उन्हीं परिवारों को शामिल किया जाता है, जो सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना 2011 (SECC-2011) के आंकड़ों के आधार पर पात्र माने जाते हैं. यह पात्रता गांव और शहर दोनों स्तर पर लागू होती है.
ग्रामीण क्षेत्र में पात्रता
- परिवार कच्चे मकान और एक ही कमरे में रह रहा हो.
- परिवार में कम से कम एक सदस्य दिव्यांग हो.
- परिवार में 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो.
- परिवार अनुसूचित जाति (SC) या जनजाति (ST) से संबंधित हो और दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हो.
शहरी क्षेत्र में पात्रता
- लाभ लेने वाला व्यक्ति किसी विशेष कैटेगरी में काम करता हो जैसे कि ड्राइवर, सफाईकर्मी, श्रमिक, रिक्शा चालक, पेंटर, वेल्डर आदि.
आवश्यक दस्तावेज (Documents Required)
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पते का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की इस फॉर्मूले से कैलकुलेट होगी पेंशन, जानें NPS और UPS में कौन बेहतर
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? (Apply for Ayushman Card)
ऑनलाइन प्रक्रिया:
- beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- मोबाइल नंबर डालकरOTP वेरिफिकेशन करें.
- लॉगिन के बाद योजना का नाम (PMJAY), राज्य, जिला, और आधार नंबर भरें.
4.Search बटन पर क्लिक करें और अपना नाम लिस्ट में खोजें. - नाम मिलने परAction बटन पर क्लिक करें.
- आधार OTP से E-KYC करें.
- यदि आपका Matching Score 80% से अधिक है तो कार्ड ऑटो अप्रूव हो जाएगा.
8.Capture Photo कर फोटो अपलोड करें और फार्म भरें.
ऑफलाइन प्रक्रिया:
- अपने क्षेत्र के नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) या अटल सेवा केंद्र जाएं.
- सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं और कार्ड के लिए आवेदन करें.
Latest Stories

पेट्रोल पंप पर कार्ड से कर रहे हैं पेमेंट और बार-बार गलत बता रहा है पासवर्ड, हो जाएं अलर्ट; ठगी का नया तरीका

वॉरेन बफे को नहीं पसंद है गोल्ड, जानें क्यों दिग्गज निवेशक नहीं लगाते हैं पैसा

इन 3 तरीकों से क्रेडिट कार्ड से सीधे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं पैसा, ये है तरीका
