Pan Card खोने पर न लें टेंशन, इस तरह बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
फाइनेंशियल कामों के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है. यह एक अहम दस्तावेजों में से एक है, ऐसे में अगर पैन कार्ड खो जाए तो समस्या हो सकती है. इसी स्थिति में आप घबराएं नहीं बल्कि आप इसकी डुप्लीकेट कॉपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तो क्या है प्रक्रिया आइए जानते हैं.
फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन समेत दूसरे जरूरी कामों के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी है, लेकिन अगर गलती से आपका पैन कार्ड खो गया है या गुम हो गया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे डुप्लीकेट पैनकार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. साथ ही तय शुल्क का भुगतान करना होगा. प्रक्रिया के पूरे होने के महज 15 दिनों के अंदर ही आप नया पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं.
डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए TIN-NSD की वेबसाइट पर जाएं और यहां मौजूदा पैन डेटा में परिवर्तन या सुधार का विकल्प चुनें.
- वहीं अगर आपको पहले जारी पैन कार्ड के विवरण में कोई बदलाव नहीं कराना है तो रीप्रिंट वाले विकल्प को चुनें.
- आवेदन पत्र में सभी अनिवार्य चीजें भरें और इसे जमा करने के लिए आगे बढ़ें.
- आवेदन सबमिट करने पर एक टोकन नंबर जेनरेट होगा, जो आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा.
- भविष्य के लिए इस टोकन नंबर को अपने पास रखें.
- अब पर्सनल डिटेल्स भरें और अपने पैन आवेदन पत्र को जमा करने का तरीका चुनें.
- आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी तरीका अपना सकते हैं.
आवेदन दस्तावेजों को फिजिकली कैसे करें जमा?
आवेदन फॉर्म में भुगतान स्लिप को अटैच करना होगा. साथ ही अपनी फोटो चिपकानी होगी, उस पर हस्ताक्षर करना होगा. आवश्यक दस्तावेजों की कॉपियां आवेदन के साथ अटैक करें और इसे रजिस्टर्ड डाक से एनएसडीएल प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को भेज दें.
ई-KYC और ई-साइन से डिजिटल रूप से करें जमा
- इस विकल्प का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार जरूरी होना चाहिए जिससे डुप्लीकेट पैन कार्ड आवेदन में विवरण का उपयोग हो सके. विवरण के प्रमाणीकरण के लिए आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. इसके बाद फाइनल फॉर्म जमा करते समय इस पर ई-साइन करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर (DSC) की जरूरत होगी. ई-साइन के दौरान अपने हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें.
- अब आपको यह चुनना होगा कि आपको भौतिक पैन कार्ड की जरूरत है या ई-पैन कार्ड की. अगर आप ई-पैन कार्ड का चयन करते हैं, तो आपको एक वैलिड ईमेल-आईडी भरनी होगी. जिस पर आपको डिजिटल साइन किया हुआ ई-पैन कार्ड मिल जाएगा.
- इसके बाद संपर्क और अन्य विवरण और दस्तावेज़ विवरण में डिटेल्स भरें और आवेदन जमा करें.
ऐसा करते ही आपके सामने भुगतान पेज खुलेगा, यहां आपको सरकार से निर्धारित एक तय शुल्क जमा करना होगा. भुगतान होने के बाद एक स्लिप जनरेट होगी. - 15 अंकों वाले इस स्लिप नंबर का उपयोग आप अपने डुप्लीकेट पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
विभाग को आवेदन मिलने के 15-20 दिन के भीतर डुप्लीकेट पैन कार्ड भेज दिया जाएगा.
कितनी देनी होगी फीस?
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है, चोरी हो या है या गिर गया है तब आप डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करानी होगी. अपने डुप्लीकेट पैन कार्ड आवेदन दस्तावेजों के साथ एफआईआर की कॉपी भी लगानी होगी. डुप्लीकेट पैन बनवाने के लिए स्थायी निवासियों के लिए 110 रुपए का शुल्क है जबकि गैर निवासियों को इसके लिए 1,020 रुपए का शुल्क चुकाना होगा. इसमें प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी भी लगेगा.