Pan Card खोने पर न लें टेंशन, इस तरह बनवाएं डुप्‍लीकेट कार्ड

फाइनेंशियल कामों के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है. यह एक अहम दस्‍तावेजों में से एक है, ऐसे में अगर पैन कार्ड खो जाए तो समस्‍या हो सकती है. इसी स्थिति में आप घबराएं नहीं बल्कि आप इसकी डुप्‍लीकेट कॉपी के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं, तो क्‍या है प्रक्रिया आइए जानते हैं.

डुप्‍लीकेट पैन कार्ड बनवाने के तरीके Image Credit: tv9 bharatvarsh

फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शन समेत दूसरे जरूरी कामों के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी है, लेकिन अगर गलती से आपका पैन कार्ड खो गया है या गुम हो गया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे डुप्लीकेट पैनकार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. साथ ही तय शुल्‍क का भुगतान करना होगा. प्रक्रिया के पूरे होने के महज 15 दिनों के अंदर ही आप नया पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं.

डुप्‍लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन दस्तावेजों को फिजिकली कैसे करें जमा?

आवेदन फॉर्म में भुगतान स्लिप को अटैच करना होगा. साथ ही अपनी फोटो चिपकानी होगी, उस पर हस्‍ताक्षर करना होगा. आवश्यक दस्तावेजों की कॉपियां आवेदन के साथ अटैक करें और इसे रजिस्‍टर्ड डाक से एनएसडीएल प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को भेज दें.

ई-KYC और ई-साइन से डिजिटल रूप से करें जमा

कितनी देनी होगी फीस?

अगर आपका पैन कार्ड खो गया है, चोरी हो या है या गिर गया है तब आप डुप्‍लीकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करानी होगी. अपने डुप्लीकेट पैन कार्ड आवेदन दस्तावेजों के साथ एफआईआर की कॉपी भी लगानी होगी. डुप्‍लीकेट पैन बनवाने के लिए स्‍थायी निवासियों के लिए 110 रुपए का शुल्‍क है जबकि गैर निवासियों को इसके लिए 1,020 रुपए का शुल्‍क चुकाना होगा. इसमें प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी भी लगेगा.