रेल टिकट में बदल सकते हैं पैसेंजर के नाम और तारीख, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
क्या आपको मालूम है कि ट्रेन में टिकट बुक करने के बाद अगर आपको उसमें नाम या यात्रा की तारीख में बदलाव करना पड़े तो क्या करना होता है? इस खबर में हम आपको बताएंगे कि रिजर्वेशन के बाद आप यात्रा की तारीख या यात्री के नाम में तब्दीली कैसे कर सकते हैं.
इंडियन रेलवे का इस्तेमाल भारत में लगभग सभी लोग करते हैं. विश्व के बड़े रेल नेटवर्क वाली सूची में भारत का नाम चौथे पायदान पर आता है. हर रोज लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ट्रेन में टिकट बुक करने के बाद अगर आपको उसमें नाम या यात्रा की तारीख में बदलाव करना पड़े तो क्या करना होता है? इस खबर में हम आपको बताएंगे कि रिजर्वेशन के बाद आप यात्रा की तारीख या यात्री के नाम में बदलाव कैसे कर सकते हैं. साथ ही हम आपको इस तब्दीली की कुछ शर्तें भी बताएंगे.
ऑफलाइन या ऑनलाइन टिकट में कैसे करें तब्दीली
दोनों ही मोड में किए गए टिकट में आप तब्दीली कर सकते हैं. इसके कुछ नियम और शर्तें भी हैं. आइए पहले जानते हैं ट्रेन टिकट में तब्दीली के लिए कौन से यात्री योग्य हैं-
- आप अपनी टिकट को केवल क्लोज फैमिली मेंबर के साथ ही बदल सकते हैं. इसमें माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पति-पत्नी शामिल हैं.
- 2. वहीं ग्रुप बुकिंग्स जिसकी बुकिंग सरकारी अधिकारियों या एजुकेशनल टूर्स के लिए स्टूडेंट्स ने की है, उसे भी ग्रुप तक में ट्रांसफर किया जा सकता है.
ऑफलाइन टिकट में कैसे बदले नाम?
अब बात ऑफलाइन टिकट में यात्री के नाम में तब्दीली की. उसके लिए आपको ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 24 घंटा पहले किसी नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस जाना होगा. वहां पर आपको नाम बदलने के बाबत एक लिखित एप्लीकेशन सबमिट करना होगा. उसके साथ टिकट होल्डर का वैलिड प्रूफ और नए पैसेंजर (जिसके नाम से बदलना है) का भी एक आईडी प्रूफ अटैच करना होगा. सभी जानकारियों को रेलवे के अधिकारी के पास सबमिट कर दें.
नाम बदली को लेकर नियम
नाम बदली को लेकर एक नियम भी है. एक टिकट पर आप केवल एक ही बार नाम की बदली कर सकते हैं. यह सुविधा ऑनलाइन यानी IRCTC प्लेटफॉर्म के जरिये बुक किए गए टिकट के लिए उपलब्ध नहीं है.
तारीख में तब्दीली
टिकट होल्डर को नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस जाना होगा. ध्यान रहे कि आपको ट्रेन डिपार्चर के समय से 48 घंटा पहले ये काम करना होगा. वहां जाने के बाद अपने ओरिजनल टिकट के साथ एक रिक्वेस्ट सबमिट करनी होगी. वह रिक्वेस्ट तारीख को पोस्टपोन, प्रीपोन कुछ भी हो सकता है. उसके बाद अल्टरनेटिव तारीख का चुनाव कर रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें.
तारीख बदली को लेकर नियम
इसके लिए भी कुछ नियम और शर्तें हैं. सबसे पहली शर्त है कि ये सुविधा केवल ऑफलाइन टिकट के लिए वैध है. इसके अलावा तारीख में तब्दीली की सुविधा केवल कंफर्म और RAC वाले टिकट के लिए है. यानी तत्काल और वेटिंग लिस्ट वाले यात्री को इसका लाभ नहीं मिलेगा.