फटाफट खत्म हो जाएगा पर्सनल लोन, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
पर्सनल लोन लेने से पहले उसकी भरपाई करने की पूरी प्लानिंग कर लेनी चाहिए. ये जानना अहम है कि ऐसा क्या किया जाए जिससे लोन पर लगने वाले अतिरिक्त चार्ज को कम किया जा सके. आइए जानते हैं लोन की जल्दी भरपाई करने के तरीके.
पर्सनल लोन की जरूरत लोगों को अक्सर पड़ती है. लेकिन यह भी समझना जरूरी है कि पर्सलन लोन की ब्याज दर होम, कार लोन से कहीं ज्यादा होती है. ऐसे में आप थोड़ी सी प्लानिंग कर कर्ज के बोझ को आसानी से कम कर सकते हैं और समय से पहले कर्ज चुका सकते हैं. आइए जानते हैं कि पर्सलन को जल्द चुकाने के क्या तरीके हैं और दूसरे लोन लेते वक्त उसका क्या फायदा मिलता है..
लोन की भरपाई जल्दी क्यों करें?
- इंटरेस्ट: पर्सनल लोन की जल्दी भरपाई करने से हर महीने लगने वाले इंटरेस्ट रेट में कमी आएगी.
- नए लोन लेने में सुविधा: पुराने लोन की भरपाई समय से करने पर कर्ज लेने वाला नए लोन के लिए भी अप्लाई कर सकता है.
- क्रेडिट स्कोर: समय पर लोन की भरपाई का सबसे बड़ा फायदा कर्ज लेने वाले के क्रेडिट स्कोर में मिलता है. वो समय के साथ बेहतर हो जाता है.
लोन की भरपाई जल्दी करने के फायदे तो हमने बता दिया है, आइए अब ये जानते हैं कि पर्सनल लोग की भरपाई आखिर जल्दी कैसे की जा सकती है. यहां हमने 4 तरीके बताए है जिससे लोन की भरपाई जल्दी हो सकती है.
रीपेमेंट करने की क्षमता
लोन की भरपाई पूरी तरह से कर्ज लेने वाली की आय पर निर्भर करती है. इसलिए लोन लेने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी आय कितनी अच्छी है. अपने करेंट इनकम सोर्स के आधार पर आप नए लोन की भरपाई की प्लानिंग कर सकते हैं.
एक्स्ट्रा इनकम
अगर आपके पास किसी खास महीने में अतिरिक्त आय या बोनस मिल जाता है, उसका इस्तेमाल पर्सनल लोन की भरपाई करने के रूप में किया जा सकता है.
एक्स्ट्रा EMI
हर साल एक अतिरिक्त EMI का भुगतान करने की कोशिश करें. इसका फायदा आपको लंबे समय में अवधि से पहले पर्सनल लोन चुकाने में मदद मिलेगी. अगर आप हर साल अतिरिक्त EMI का भुगतान करते हैं तब प्रिंसिपल और इंटरेस्ट अमाउंट कम हो जाएगी.
लोन बैलेंस ट्रांसफर
बॉरोअर के पास अधिक ब्याज दर पर अगर पर्सनल लोन है तब वह लोन बैलेंस ट्रांसफर पर विचार कर सकता है. इसका मतलब है कि आप कम ब्याज पर नया लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल पहले से मौजूद लोन की भरपाई करने के लिए किया जा सकता है.