बगैर डेबिट कार्ड के कैसे सेट करें UPI PIN, ये है पूरी प्रक्रिया
UPI पिन को सेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि बैगर डेबिट कार्ड के भी यूपीआई पिन को सेट किया जा सकता है. जानें आधार कार्ड के जरिये यूपीआई पिन सेट करने की पूरी प्रक्रिया.
UPI PIN- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के पास यूपीआई सर्विस को संभालने की जिम्मेदारी है. यूपीआई में होने वाले तमाम बदलाव और अपडेट एनपीसीआई की ओर से ही होते हैं. उसी तर्ज पर एनपीसीआई अब यूजर्स को बगैर डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन को सेट करने की सहूलियत देता है.
1 / 6
आसानी से होता है यूपीआई पेमेंट- UPI, डिजिटल पेमेंट का एक शानदार तरीका है. इसकी मदद से यूजर किसी भी वेंडर को आसानी से पेमेंट कर सकता है. पेमेंट करने के लिए यूजर के पास अपना बैंक अकाउंट होना जरूरी है साथ ही पैसा भेजने वाले यूजर का यूपीआई आईडी.
2 / 6
अब तक क्या होता रहा है- यूपीआई पेमेंट करने के लिए यूजर को अपने मोबाइल को ऑथेंटिकेट करना पड़ता है. उसके लिए उन्हें डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी. लेकिन एनपीसीआई ने इस टेंशन को खत्म कर दिया है. अब बगैर कार्ड के यूजर यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं.
3 / 6
दो तरीके से कर सकते हैं यूपीआई पिन सेट- यूजर, अपने यूपीआई को दो तरीके से सेट कर सकते हैं. एक डेबिट कार्ड और दूसरा आधार कार्ड (OTP). आधार कार्ड के जरिये पिन सेट करने के लिए यूजर का आधार उसके मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है. साथ ही यूपीआई यूजर का मोबाइल नंबर भी बैंक से रजिस्टर्ड होना चाहिए.
4 / 6
आधार कार्ड के जरिये यूपीआई पिन सेट करने की प्रक्रिया-1. सबसे पहले यूपीआई एप्लिकेशन खोलें और एड योर बैंक अकाउंट पर क्लिक करें.2. अगले स्लाइड पर सेट यूपीआई पिन वाले विकल्प का चुनाव करें.3. यूपीआई एप्लिकेशन पर ये करने के लिए दो विकल्प आएंगे. डेबिट कार्ड या आधार कार्ड के जरिये. आपको आधार वाले विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद अपना कंसेंट देना है.4. आखिर में आपको अपने आधार के शुरुआती 6 अंक को दर्ज करना होगा. उसके बाद पुष्टि कर दें.
5 / 6
आखिरी में डालें OTP- ऊपर के सारे स्टेप्स को पूरा करने के बाद रजिस्टर्ड नंबर पर आए OTP को दर्ज करें. दर्ज करते ही अगले पेज पर यूपीआई पिन क्रिएट करने का विकल्प आ जाएगा.