Sukanya Samriddhi Yojana: डाकघर से बैंक में सुकन्या खाता कैसे करें ट्रांसफर, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Sykanya Samriddhi yojna: पोस्ट ऑफिस से सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को बैंक में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप्स का ध्यान रखना होगा...

सुकन्या समृद्धि अकाउंट को पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर करने का क्या है प्रोसेस? Image Credit: Getty Images Editorial

छोटी बच्चियों के लिए सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में आप निवेश करते हैं और अगर आप अपने सुकन्या समृद्धि योजना के खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर करने का सोच रहे हैं. तो हम यहां आपको बताएंगे एक आसान और सुविधाजनक प्रोसेस. इससे आपको बेहतर सेवाएं, डिजिटल एक्सेस मिल सकता हैं. आइए जानते हैं कि इसे कैसे किया जा सकता है.

पहले तो ये जानें कि पोस्ट ऑफिस से बैंक में SSY खाते को ट्रांसफर करने के क्या फायदे हैं:

  • बैंक के पास कई ब्रांच और एटीएम होते हैं, जिससे जमा करने और अकाउंट मैनेजमेंट करना आसान हो जाता है.
  • कई बैंक SSY खातों के लिए ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सुविधा देते हैं, जिससे आप कभी भी अपना बैलेंस और लेन-देन देख सकते हैं.
  • बैंक आमतौर पर पोस्ट ऑफिस से बेहतर और अच्छी ग्राहक सेवा देते हैं.

कैसे करें SSY खाते को ट्रांसफर?

सबसे पहले, उस पोस्ट ऑफिस में जाएं जहां आपका SSY खाता मौजूद है. साथ में इन डॉक्यूमेंट्स को ले जाना ना भूलें:

  • SSY पासबुक
  • KYC (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  • ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म (जो पोस्ट ऑफिस से मिलेगा)

पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को बताएं कि आप अपना खाता किसी बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, और वे आपको अगला कदम बताएंगे.

ट्रांसफर रिक्वेस्ट सबमिट करें:
ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म को भरें और अपनी पासबुक और अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा करें. ध्यान रखें कि सभी जानकारी सही हो, खासकर जिस बैंक ब्रांच में आप खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं.

इसके बाद पोस्ट ऑफिस आपके डॉक्यूमेंट्स की जांच करेगा और ट्रांसफर से संबंधित डॉक्यूमेंट्स तैयार करेगा, जिसमें शामिल होंगे:

  • आपके खाता खोलने का प्रमाणपत्र
  • आपका सिग्नेचर कार्ड
  • खाते का डिटेल
  • आपके SSY खाते में मौजूद बैलेंस के लिए चेक या डिमांड ड्राफ्ट
    ये सभी डॉक्यूमेंट्स और ट्रांसफर लेटर आपके द्वारा चुनी गई बैंक ब्रांच में भेजे जाएंगे.

ट्रांसफर डॉक्यूमेंट्स प्राप्त करें:
जब पोस्ट ऑफिस आपका ट्रांसफर प्रोसेस कर लेगा, तो आपको बैंक में जमा करने के लिए डॉक्यूमेंट्स का एक सेट मिलेगा, जिनमें शामिल होंगे:

  • ट्रांसफर लेटर
  • आपकी SSY पासबुक
  • बाकी डॉक्यूमेंट्स

अब, उस बैंक ब्रांच में जाएं जहां आप अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं. वहां पर ट्रांसफर डॉक्यूमेंट्स और यदि जरूरत हो तो:

  • अपडेटेड KYC डॉक्यूमेंट्स
  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर कार्ड जमा करें
    बैंक आपके डॉक्यूमेंट्स की जांच करेगा और ट्रांसफर प्रोसेस करेगा.

ट्रांसफर पूरा होने के बाद, बैंक आपको एक नई SSY पासबुक देगा, जिसमें आपके खाते का डिटेल और ट्रांसफर्ड बैलेंस का डिटेल होगा. अब आप अपने SSY खाते का प्रबंधन बैंक की सुविधाओं, जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग, के जरिए कर सकते हैं (यदि बैंक यह सुविधा प्रदान करता है).