ICICI Credit Card यूजर्स हो जाए अलर्ट, 15 नवंबर से होने जा रहें अहम बदलाव
ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड में कई अहम बदलाव करने जा रहा है, जो 15 नवंबर 2024 से लागू होने जा रहे है. इस बदलाव में Finance Charges, कैश एडवांस, थर्ड-पार्टी ऐप से पेमेंट समेत कई अहम और बड़े बदलाव होने जा रहे है.
ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड में कई अहम बदलाव करने जा रहा है, जो 15 नवंबर 2024 से लागू होने जा रहे है. इस बदलाव में Finance Charges, कैश एडवांस, थर्ड-पार्टी ऐप से पेमेंट समेत कई अहम और बड़े बदलाव होने जा रहे है.
बैंक ने आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर लेट पेमेंट चार्ज में भी कुछ अहम बदलाव किया है. इसके मुताबिक आपको 1,300 रुपये तक का लेट फाइन देना पड़ सकता है. यह लेट फाइन बकाया राशि पर निर्भर करेगा. अगर आपका बकाया राशि 101 रुपये – 500 रुपये के बीच में है तो आपको 100 रुपये लेट फाइन देना होगा. वहीं अगर आपका बकाया राशि 50,000 रुपये और उससे अधिक है तो आपको 1,300 रुपये लेट फाइन के रूप में देना होगा.
Finance Charges कि बात करें तो इसका मासिक दर 3.75 फीसदी वहीं वार्षिक दर 45 फीसदी होगा. कैश एडवांस पर भी यही दरें लगेंगी. थर्ड-पार्टी ऐप से पेमेंट करने पर 1% फीस लगेगा.
Education Transactions
अगर आप ICICI Bank Credit Card से Education Transactions करते है तो आपको कोई भी शुल्क नहीं लगेगा. हालांकि अगर आप थर्ड-पार्टी ऐप के द्वारा पेमेंट करने पर 1% के बराबर शुल्क लगेगा.
Utility Transactions
50,000 रुपये से अधिक के Utility Payments लेनदेन पर 1% के बराबर शुल्क लगेगा. वहीं Fuel Transactions की बात करें तो 10,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 1% के बराबर शुल्क लगाया जाएगा.